Multibagger Stock: इस गुमनाम Fintech कंपनी ने सिर्फ एक महीने में दिया 21,000% का रिटर्न

AMTD Digital का IPO इसी साल जुलाई में आया था। और तब से अब तक इसके शेयरों ने 21000% का रिटर्न दिया है। बुधवार को AMTD Digital के शेयर 30% गिरकर 1100 डॉलर पर बंद हुए थे। जुलाई से इसमें जबरदस्त रैली जारी थी

अपडेटेड Aug 04, 2022 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
AMTD Digital की लिस्टिंग 15 जुलाई को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में हुई थी

Multibagger Stock: मल्टीबैगर शेयरों के बारे में एक बात सही है कि बहुत कम लोग ही इसकी पहचान कर पाते हैं। ज्यादातर लोगों को किसी शेयर के मल्टीबैगर होने का पता तब चलता है जब वह पहले ही बंपर रिटर्न दे चुका होता है। ऐसा ही धमाकेदार रिटर्न देने वाला नया मल्टीबैगर शेयर एक गुमनाम फिनटेक कंपनी का है। हॉन्गकॉन्ग की इस कंपनी का नाम है AMTD Digital.

इस शेयर में जबरदस्त तेजी आई है लेकिन तेजी की वजह किसी को पता नहीं है। AMTD Digital का IPO इसी साल जुलाई में आया था। और तब से अब तक इसके शेयरों ने 21000% का रिटर्न दिया है। बुधवार को AMTD Digital के शेयर 30% गिरकर 1100 डॉलर पर बंद हुए थे। जुलाई से इसमें जबरदस्त रैली जारी थी।

AMTD Digital के शेयरों का इश्यू प्राइस 7.80 डॉलर प्रति शेयर था। सिर्फ दो हफ्ते पहले लिस्ट हुए AMTD Digital के शेयरों ने 21,000% का रिटर्न दिया है। ऐसे दौर में जब दुनिया भर के बाजार तीसरे विश्व युद्ध, मंदी और महंगाई से जूझ रहे हैं इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी क्यों आई, किसी को इसकी सही वजह नहीं पता है।


जानिए कब हुई थी AMTD Digital की लिस्टिंग?

AMTD Digital की लिस्टिंग 15 जुलाई को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में हुई थी। 2 अगस्त को इसका मार्केटकैप 300 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुका था। लेकिन तीन अगस्त को यह शेयर 30% टूटा और इसका मार्केट कैप घटकर 203 अरब डॉलर पर आ गया।

इस शेयर की सबसे दिलचस्प बात ये है कि अप्रैल 2021 में खत्म फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की आमदनी सिर्फ 2.5 करोड़ डॉलर थी। यह कंपनी फीस लेकर स्टार्टअप्स को लोन और सर्विस मुहैया कराती है।

AMTD Digital के शेयर जिस भाव पर ट्रेड कर रहे हैं उसका P/E 6000 है। 2 अगस्त को शेयरों में आई जबरदस्त तेजी के बाद कंपनी ने निवेशकों के लिए Thank you Note भी जारी किया था। कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया था कि IPO लाने के बाद से कंपनी में किसी भी तरह कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।