Multibagger stock: चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद से ही Rattanindia Enterprises के शेयरों के पंख खुले हुए है । यह स्टॉक 2021 का मल्टीबैगर रहा है। सोमवार से अब तक लगातार इस स्टॉक में चौथे दिन अपर सर्किट लगता नजर आया है। कंपनी ने सोमवार को वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे। ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 47.90 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 0.53 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में इसकी आय 0.76 करोड़ रुपये रही थी।
Rattanindia Enterprises के शेयर प्राइस हिस्ट्री
इस स्टॉक में पिछले लगातार 4 कारोबारी सत्रों से अपर सर्किट लग रहा है। पिछले 1 हफ्ते में यह स्टॉक 34 फीसदी से ज्यादा भागा है। पिछले 1 महीने में यह मल्टीबैगर स्मॉलकैप स्टॉक 40.80 रुपये से बढ़कर 56.85 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसमें 40 फीसदी की तेजी आई है। जनवरी 2022 में एनएसई पर इस स्टॉक में 71 रुपये का 52 वीक हाई देखने को मिला था। उसके बाद इसमें 12 मई 2022 तक मुनाफावसूली का दबाव रहा। अब यह स्टॉक कंसोलिडेशन जोन से बाहर नजर आ रहा है। चौथी तिमाही के नतीजों से इस स्टॉक में जोश भर दिया है।
पिछले 1 साल में यह स्टॉक 19.65 रुपये से बढ़कर 56.85 रुपये पर आया है। इस अवधि में इसमें 190 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
हाल ही में रतन इंडिया इंटरप्राइसेस सुर्खियों में था। मीडिया में इस तरह की खबरें आई है कि कंपनी भारत की अग्रणी ड्रोन उत्पादक कंपनी Throttle Aerospace Systems Pvt Ltd (TAS) में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस खबर के चलते भी यह स्टॉक जोश में रहा है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।