Multibagger stock: चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद से ही Rattanindia Enterprises के शेयरों के पंख खुले हुए है । यह स्टॉक 2021 का मल्टीबैगर रहा है। सोमवार से अब तक लगातार इस स्टॉक में चौथे दिन अपर सर्किट लगता नजर आया है। कंपनी ने सोमवार को वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे। ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 47.90 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 0.53 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में इसकी आय 0.76 करोड़ रुपये रही थी।