Rama Steel Shares : रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में गुरुवार, 13 अक्टूबर को बीएसई पर 10 फीसदी मजबूती के साथ 116.05 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। दरअसल, कंपनी ने 112.50 रुपये के इश्यू प्राइस पर दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा (investor Shankar Sharma) को 112.50 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 16.2 लाख वारंट जारी अलॉट किए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद शेयर को सपोर्ट मिला है।