Get App

Shankar Sharma को वारंट जारी करते ही इस शेयर में 10% की तगड़ी रैली, दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न

रामा स्टील ट्यूब्स ने 112.50 रुपये के इश्यू प्राइस पर दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा को 112.50 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 16.2 लाख वारंट जारी अलॉट किए हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 13, 2022 पर 8:20 PM
Shankar Sharma को वारंट जारी करते ही इस शेयर में 10% की तगड़ी रैली, दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में गुरुवार, 13 अक्टूबर को बीएसई पर 10 फीसदी मजबूती के साथ 116.05 रुपये पर अपर सर्किट लग गया

Rama Steel Shares : रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में गुरुवार, 13 अक्टूबर को बीएसई पर 10 फीसदी मजबूती के साथ 116.05 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। दरअसल, कंपनी ने 112.50 रुपये के इश्यू प्राइस पर दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा (investor Shankar Sharma) को 112.50 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 16.2 लाख वारंट जारी अलॉट किए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद शेयर को सपोर्ट मिला है।

तीन गुना से ज्यादा हुआ ट्रेडिंग वॉल्यूम

कंपनी का शेयर ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग तीन गुना बढ़कर 15.1 लाख शेयरों तक पहुंच गआ। एनएसई और बीएसई पर कुल 1,10,589 शेयरों के ऑर्डर पेंडिंग हैं।

Rama Steel Tubes ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, कंपनी के बोर्ड ने 112.50 रुपये प्रति शेयर (11.50 रुपये प्रीमियम सहित) के इश्यू प्राइस पर अलॉटी से इश्यू प्राइस का 25 फीसदी मिलने पर शंकर शर्मा को 16,25,000 कन्वर्टिबल वारंट्स जारी किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें