SEL Manufacturing Company के शेयर पिछले एक साल में 13,516% चढ़े हैं। 2 मार्च 2021 को इस कंपनी के शेयर 1.37 रुपए पर बंद हुए थे। जो अब 2 मार्च 2022 को 186.55 रुपए पर बंद हुए थे। इस हिसाब से अगर आपने एक साल पहले SEL Manufacturing Company के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 1.3 करोड़ रुपए होती। इसके मुकाबले पिछले एक साल में सेंसेक्स सिर्फ 10.28% चढ़ा है। 3 मार्च को भी SEL Manufacturing Company के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लगा और इसके शेयर 195.85 रुपए पर बंद हुए। पिछले 6 दिनों में इस शेयर में 33.92% की तेजी आ चुकी है।
SEL Manufacturing Company के शेयर अपने 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रे़ड कर रहे हैं। SEL Manufacturing Company के शेयरों ने सिर्फ 2022 में 395.48% का रिटर्न दिया है। एक महीने की बात करें तो SEL Manufacturing Company के शेयरों ने अपने निवेशकों को 128% और एक हफ्ते में 21.49% का रिटर्न दिया है।
कंपनी के 8 प्रमोटर हैं जिनकी कुल हिस्सेदारी 75.27% है। इसके अलावा 16,521 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के कुल 24.73% हिस्सेदारी है। मौजूदा फिस्कल ईयर की तीसरी तिमाही में विदेशी निवेशकों के पास कंपनी के 42,178 शेयर थे।
हालांकि जिन शेयरों में पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी कम होती है उनमें निवेशकों को काफी सोच समझकर निवेश करना चाहिए। कंपनी को पिछले कई फिस्कल ईयर से लगातार नुकसान हो रहा है। पिछले 8 फिस्कल ईयर में 7 बार कंपनी को लॉस हुआ है। कंपनी के शेयरों का वॉल्यूम बहुत कम है। यही वजह है कि सिर्फ दो शेयरों में लेनदेन होने के बावजूद इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया।
तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी को सितंबर 201 तिमाही में 37.23 करोड़ रुपए का लॉस था। जो दिसंबर तिमाही में 24% घट गया। वहीं इस दौरान कंपनी की सेल्स दूसरी तिमाही के मुकाबले 9.42% चढ़ गई। यह दूसरी तिमाही में 107.19 करोड़ रुपए था।