Multibagger Stock : टाटा ग्रुप का यह शेयर भले ही जनवरी, 2022 में अपना ऑल टाइम हाई छूने के बाद बिकवाली के दबाव में है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों को इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। महज 3 साल की अवधि में यह शयर 2.50 रुपये से 100 रुपये तक का सफर तय करके 3,900 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। हम यहां टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (Tata Teleservices (Maharashtra) Limited) यानी TTML की बात कर रहे हैं। टाटा ग्रुप के इस स्टॉक (Tata group stock) ने इस साल जनवरी में 291 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई छूआ था।
पिछले छह महीने में टाटा ग्रुप का यह टेलीकॉम स्टॉक 122 रुपये से गिरकर 100 रुपये पर आ गया है। इस प्रकार इस अवधि में शेयर लगभग 20 फीसदी टूट चुका है। हालांकि, वर्ष 2022 की बात करें तो इस साल अभी तक यह स्टॉक लगभग 50 फीसदी टूट चुका है और 215 रुपये से गिरकर 100 रुपये पर आ गया है। बीते एक साल में शेयर 20 फीसदी टूट चुका है। बीते नौ महीने में गिरावट के बावजूद लंबी अवधि के निवेशकों को इस शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिलाया है।
तीन साल में दिया 3,900 फीसदी रिटर्न
बीते दो साल में TTML का शेयर 7.55 रुपये से बढ़कर 100 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस प्रकार दो साल में शेयर ने 1,200 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं तीन साल की अवधि में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 2.50 रुपये से 100 रुपये तक का सफर तय किया है। इस प्रकार, शेयर ने तीन साल में 3,900 फीसदी का रिटर्न दिया है।
कैसे 1 लाख रुपये हो जाते 40 लाख
इस प्रकार, अगर किसी शेयरहोल्डर ने 2022 की शुरुआत में इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसकी रकम घटकर 50,000 रुपये रह जाती। हालांकि, किसी इनवेस्टर ने दो साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसकी रकम आज बढ़कर 13 लाख रुपये हो जाती।
वहीं, लगभग तीन साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो यह रकम बढ़कर लगभग 40 लाख रुपये हो गई होती।