समीत चव्हाण, एंजेल वन
समीत चव्हाण, एंजेल वन
पिछले शुक्रवार की रिकवरी के बाद 23 मई को सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में सपाट शुरुआत देखने को मिली। पिछले हफ्ते के शुरुआती कारोबारी दिनों में निफ्टी 16400 की तरफ जाता दिखा लेकिन ऊपरी स्तरों पर बाजार पर एक बार फिर कुछ दबाव हावी होता नजर आया। वास्तव में कारोबारी हफ्ते के आगे बढ़ने के साथ ही निफ्टी 16000 की तरफ फिसलता नजर आया। लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिनों में निफ्टी में तेजी आई।
26 मई यानी एक्सपायरी वाले दिन बिकवाली के दबाव के चलते दिन की शुरूआती बढ़त गायब होती नजर आई और दिन के मिड सेशन तक निफ्टी 15900 तक फिसल गया। लेकिन इसी दिन निचले स्तरों से एकाएक आई तेजी के चलते बाजार में व्यापक रैली देखने को मिली और नफ्टी एक बार फिर 16200 का स्तर हासिल करता दिखा। उसके बाद शुक्रवार को निफ्टी अपनी ये बढ़त आगे ले जाता दिखा। कारोबार के अंत में निफ्टी 0.50 फीसदी से थोड़ी ज्यादा की बढ़त के साथ 16350 के आसपास बंद हुआ।
पिछले तीन कारोबारी हफ्तों के दौरान निफ्टी ने 15900 –15700 की तरफ जानें के लिए कई प्रयास किए। अच्छी बात ये रही कि ग्लोबल बाजारों की तरफ से आ रहे खराब संकेतों के बावजूद भारतीय बाजारों ने निचले स्तरों पर काफी अच्छी मजबूती दिखाई। हफ्ते के आखिरी दो दिनों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। अब ऐसा लग रहा है कि कम से हाल फिलहाल के लिए बाजार तूफान से बाहर आ गया है।
इस समय हम हालिया दायरे के ऊपरी छोर पर आ गए हैं जो 16400 पर स्थित है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि निफ्टी इस लेवल को पार कर पाता है कि नहीं। मेरा मानना कि ये सिर्फ समय का सवाल है। निफ्टी हमें इस हफ्ते 16600–16800 की तरफ जाता दिख सकता है।
इस सबके बावजूद अभी भी मुश्किलें कायम हैं। ग्लोबल मार्केट में तमाम निगेटिव फैक्टर हैं जो बाजार पर दबाव बनाए रखेंगे। ऐसे में ट्रेडरों को सलाह होगी कि वे लापरवाही नहीं बरतें और स्थितियों पर नजर बनाए रखें। जहां तक अहम लेवलों का सवाल है तो निफ्टी के लिए 16200- 16000 पर अहम सपोर्ट है। उम्मीद है कि ग्लोबल मार्केट जल्द ही मुश्किलों से बाहर आता नजर आएगा। जिससे के बाद आगे हमारे बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिलेगी।
आज की दे शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Hero MotoCorp: Buy | LTP: Rs 2,719.80 |हीरो मोटो में 2568 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2920 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7.4 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।
Jubilant Foodworks: Buy | LTP: Rs 516.75 |ज्यूबिलेंट फूड में 488 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 550 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 6.4 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।