Nykaa का संचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) कंपनी के शेयरों में शुक्रवार अच्छी तेजी देखने को मिली। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) द्वारा भारत में अपने हेयरकेयर ब्रांड एनॉमली (Anomaly) को लॉन्च करने के लिए ब्यूटी एंड वेलनेस फर्म के साथ साझेदारी करने की घोषणा किये जाने के बाद इस शेयर में तेजी आई।
सुबह 11 बजे के दौरान बीएसई पर ये स्टॉक 0.40 प्रतिशत बढ़कर 1,371 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक महीने में शेयर 5.72 प्रतिशत गिरा है जबकि इस साल अब तक ये 34.85 प्रतिशत फिसला है।
प्रियंका चोपड़ा जोनस का प्रोडक्ट Anomaly शुक्रवार से देश में नायका के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे। एक बयान में कहा गया है कि ब्रांड के तहत उपलब्ध प्रोडक्ट जेंडर न्यूट्रल है। ये 750 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस प्रोडक्ट को 100 प्रतिशत प्लास्टिक कचरे से बनी बोतलों में रखा गया है और इन बोतलों को रिसाइकिल भी किया जा सकता है।
इस कलेक्शन में बालों की विभिन्न जरूरतों के लिए शैंपू और कंडीशनर के रूप में एंड-टू-एंड हेयरकेयर सॉल्यूशन उपलब्ध है। इसके साथ ही बाल और सिर पर लगाने का उम्दा तेल और बॉन्डिंग मास्क भी इस कलेक्शन में शामिल हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा था कि Anomaly मूल रूप से हर एक जन के लिए बनाया गया है। इससे यह सस्ता होने के साथ एक बेहतर प्रोडक्ट बन गया है। लेकिन आप प्रोडक्ट को किफायती बनाकर उसको कैसे जन-जन तक पहुंचाते हैं। ये जानना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा।
फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) द्वारा 2012 में स्थापित Nykaa अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये 4,078 ब्रांड और 31 लाख से अधिक प्रोडक्ट SKU उपलब्ध कराता है। Nykaa ने पिछले साल नवंबर में अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपये से 77.8 प्रतिशत के प्रीमियम पर शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)