Paytm के शेयर 3% तक चढ़े, विजय शेखर शर्मा के फिर एमडी बनने से लौटी खरीदारी

पेटीएम ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, 99.48 फीसदी वोटर ने विजय शेखर शर्मा के वेतन के पक्ष में वोट किया

अपडेटेड Aug 22, 2022 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
पेटीएम के एमडी के रूप में विजय शेखर शर्मा का कार्यकाल 19 दिसंबर, 2022 से 18 दिसंबर, 2027 तक के लिए होगा

Paytm shares : पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में सोमवार, 22 अगस्त को शुरुआती कारोबार के दौरान 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है। दरअसल, कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) को फिर से कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त करने किए जाने पर मुहर लगा दी है, जिसका शेयर को फायदा मिल रहा है।

सुबह 10 बजे वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर लगभग 1.50 फीसदी मजबूत होकर 783.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

कितने शेयरहोल्डर्स ने पक्ष में किया वोट


पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लि. (One 97 Communications Ltd) ने कहा कि उसके 99.67 फीसदी शेयरहोल्डर्स ने शर्मा को फिर से पांच साल के लिए कंपनी एक एमडी पर नियुक्त करने के रिजॉल्युशन के पक्ष में वोट किया है। उनका कार्यकाल 19 दिसंबर, 2022 से 18 दिसंबर, 2027 तक के लिए होगा।

आईसीआईसीआई बैंक और KEC International पर दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें कमाई की रणनीति

पेटीएम की 19 अगस्त को हुई एजीएम में कुल सात रिजॉल्युशंस पारित हुए। इनमें शामिल हैं...

1. 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को प्राप्त, विचार और स्वीकार कर लिया गया।

2. रवि चंद्र अदुसुमल्ली के स्थान पर डायरेक्टर की नियुक्ति, जो रोटेशन के तहत रिटायर हुए हैं और उन्हें पुनः नियुक्ति की पेशकश की जा रही है।

3. Vijay Shekhar Sharma की कंपनी के "managing director और chief executive officer" के रूप में नियुक्ति।

4. कंपनी के एमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा को वेतन के भुगतान को मंजूरी।

5. मधुर देवड़ा की कंपनी के "executive director, president और group chief financial officer" के रूप में पूर्ण कालिक निदेशक के रूप में नियुक्ति।

6. पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त कंपनी के "executive director, president और group chief financial officer" मधुर देवड़ा के वेतन को मंजूरी।

7. चैरिटेबिल और अन्य फंड्स के अंशदान को मंजूरी।

पेटीएम ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, 99.48 फीसदी वोटर ने शर्मा के वेतन के पक्ष में वोट किया।

यह था Rakesh Jhunjhunwala का सबसे खराब निवेश, फिर क्यों चाहते थे-सभी करें इसमें सबसे ज्यादा निवेश?

कंपनी एक बयान में कहा, शर्मा की पुनः नियुक्ति के पक्ष में अच्छे वोट से लीडरशिप के प्रति निवेशकों का भरोसा जाहिर होता है। स्पष्ट है कि इनवेस्टर्स को पेटीएम की ग्रोथ और उसके प्रॉफिटेबिलिटी टारगेट पर भरोसा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 22, 2022 10:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।