Rakesh Jhunjhunwala worst investment : 14 अगस्त को राकेश झुनझुनवाला के निधन के कई दिन बाद उनका अपने वर्स्ट इनवेस्टमेंट यानी सबसे खराब निवेश से जुड़ा कोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 62 वर्षीय दिग्गज निवेशक का यह कोट इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू का हिस्सा है।
जब झुनझुनवाला से उनके बेस्ट इनवेस्टमेंट के बारे में पूछा गया जिसके लिए वह दूसरों को भी प्रोत्साहित करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि “मेरा सबसे खराब निवेश हेल्थ है। मैं हर किसी को इसमें सबसे ज्यादा निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।” भारतीय शेयर बाजार में वह बिग बुल के नाम से भी चर्चित थे।
आनंद महिंद्रा ने बताया इसे सबसे वैल्यूएबन एडवाइज
उनके इस कोट को उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया, “यह पोस्ट खासी शेयर हो रही है। अपने जीवन के आखिरी दौर में राकेश ने अभी तक की सबसे वैल्यूएबल और प्रॉफिटेबिल इनवेस्टमेंट एडवाइज दी। उनकी यह सलाह अरबों की है और सबसे अच्छी है। इसमें आपके टाइम के निवेश की जरूरत होती है, पैसे की नहीं।”
किडनी की बीमारी से हुआ निधन
किडनी की बीमारी के चलते 14 अगस्त को राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया। उनकी नेटवर्थ 5 अरब डॉलर थी। दिग्गज इनवेस्टर ischemic heart disease से भी जूझ रहे थे। मृत्यु से कुछ दिन पहले झुनझुनवाला ने सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए एक इंटरव्यू के बाद भी सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की गई थी।