RBI की 'ना' पर 5% टूट गया यह शेयर, आपको भी लगा झटका?

Stock in Focus: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के यूनिवर्सल बैंक में बदलने के एप्लीकेशन को लौटा दिया तो इसके शेयर आज धड़ाम हो गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह शेयर संभल नहीं पाया। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और आरबीआई ने इसके एप्लीकेशन पर अपनी मंजूरी क्यों नहीं दी?

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market Live Update: अक्टूबर की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी और बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार कर रहा।

Jana Small Finance Bank Shares: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने करीब चार महीने पहले स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए एप्लीकेशन दाखिल किया था। हालांकि अब सामने आ रहा है कि केंद्रीय बैंक RBI ने इस पर हामी नहीं भरी। बैंक ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में आज दी और इस खुलासे पर बैंक के शेयर धड़ाम हो गए और करीब 5% फिसल गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद अभी भी यह काफी दबाव में है। आज बीएसई पर यह 1.63% की गिरावट के साथ ₹449.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.76% टूटकर ₹434.95 के भाव तक आ गया था।

Jana Small Finance Bank ने जून 2025 में किया था अप्लाई

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जून 2025 में एप्लीकेशन दाखिल किया था और इसने स्मॉल फाइनेंस बैंक से फुल-फ्लेज्ड यूनिवर्सल बैंक में बदलने की मंजूरी मांगी थी। उस समय जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ अजय कंवल ने कहा था कि स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस का एप्लीकेशन डालना नेचुरल ग्रोथ है। उन्होंने कहा था कि जन स्मॉल फाइनेंस बैंक का मिशन हमेशा से ऐसा से लोगों को सर्विसेज देना था, जिन तक बैंकिंग सर्विसेज की पहुंच पहले नहीं थी और ऐसा बैंक बनाना था जो सभी को सर्विसेज दे, डिजिटल हो और फारवर्ड लुकिंग हो। उन्होंने कहा था कि यूनिवर्सल बैंक बनने से इसकी सर्विसेज का दायरा बढ़ता और यह बढ़ते और आत्मनिर्भर भारत में एंकर बैंक के तौर पर काम करता। हालांकि अब आरबीआई ने एप्लीकेशन वापस लौटा दिया और एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक एलिबिजिलिटी क्राइटेरिया पूरी नहीं होने के चलते ही आरबीआई ने इसे लौटाया है।


कैसी है कारोबारी सेहत?

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कारोबारी सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में तिमाही आधार पर इसका शुद्ध मुनाफा 26.44% और सालाना आधार पर 22.48% गिरकर ₹74.99 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए रेश्यो 2.91% से सुधरकर 2.87% पर आ गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (जन एसएफबी) के शेयर इस साल की शुरुआत में 21 जनवरी 2025 को ₹364.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह पांच ही महीने में 51.90% उछलकर 10 जून 2025 को ₹552.90 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 2 एनालिस्ट्स में से 1 ने इसे खरीदारी और 1 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹580 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹510 है।

1 नवंबर से नया GST रजिस्ट्रेशन सिस्टम, कैसे होगा पहले वाले से अलग

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।