सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
CLSA की ICICI BANK पर निवेश राय
CLSA ने ICICI BANK पर निवेश राय देते हुए कहा कि इसमें खरीदारी करनी चाहिए। इस स्टॉक में 1040 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री के मुकाबले सभी सेगमेंट में बेहतर लोन ग्रोथ है। कोविड के बाद मुनाफे में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। वहीं FY23 में रिटेल मुनाफा सामान्य होने की उम्मीद है।
KOTAK INST EQT की ICICI BANK पर निवेश राय
KOTAK INST EQT ने ICICI BANK पर निवेश राय देते हुए कहा कि नतीजे और रिकवरी के लिहाज से ये सबसे मजबूत बैंक है। कोविड के बाद लोन ग्रोथ और मुनाफे में बेहतर रिकवरी देखने को मिली है। रिटेल सेगमेंट में प्रोविजन लगातार कम हो रहा है। ब्रोकरेज इस शेयर पर बाय रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1025 रुपये तय किया है।
NOMURA की KEC International पर निवेश राय
NOMURA ने KEC International पर निवेश राय देते हुए इसमें खरीदारी की राय दी दै। उन्होंने कहा कि इसमें 566 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उनका कहना है कि FY23 के दूसरी छमाही में मार्जिन सुधरने की उम्मीद है। कंपनी की मजबूत टेंडर पाइपलाइन से ऑर्डर ग्रोथ बेहतर रहेगी। इतना ही नहीं कमोडिटी कीमतों में नरमी से 2HFY23 में मुनाफा सुधरेगा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)