Stocks to Watch Today:आज फोकस में रहने वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एस्ट्राजेनका फार्मा, तेजस नेटवर्क्स और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Aug 22, 2022 पर 9:15 AM
Story continues below Advertisement
तेजस नेटवर्क्स ने Saankhya Labs में 93,571 इक्विटी शेयर 454.19 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी 64 प्रतिशत तक बढ़ा ली है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

AstraZeneca Pharma India

एस्ट्राजेनेका फार्मा को ओलापारिब फिल्म-कोटेड टैबलेट के लिए Drugs Controller General of India से आयात करने और बेचने की अनुमति मिली है। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए इस दवा का उपयोग किया जायेगा।

Tejas Networks


तेजस नेटवर्क्स ने Saankhya Labs में हिस्सेदारी बढ़ाकर अब 64.4% कर दी है। कंपनी ने Saankhya Labs में 93,571 इक्विटी शेयर 454.19 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे।

Central Bank of India

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने एमएसएमई को प्रतिस्पर्धी दरों पर कर्ज देने के लिए इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज (Incred Financial Services) के साथ एक रणनीतिक को लेंडिंग साझेदारी की है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Shilpa Medicare

शिल्पा मेडिकेयर आर्म ने हाई कॉन्सेंट्रेशन वाले बायोसिमिलर एडालिमैटेब का ह्यूमन क्लीनिकल ​​अध्ययन पूरा किया

Oriental Hotels

निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 1.95 लाख इक्विटी शेयर या 0.1% हिस्सेदारी बेच दी। इसके साथ कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 3.2783% से घटकर 3.1687% हो गई।

Indrayani Biotech

इंद्रायणी बायोटेक ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (Indian Institute of Technology, Roorkee) से फूड सर्विसेस के लिए 12 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त किया।

IIFL Finance

मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 35 लाख इक्विटी शेयर 334.95 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे हैं

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।