Stock in Focus: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली Fineotex Chemical Ltd स्टॉक स्प्लिट करने के साथ बोनस शेयर देने वाली है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है, जो 31 अक्टूबर 2025 है। इस दिन यह तय होगा कि किन निवेशकों को कंपनी के स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का फायदा मिलेगा। यह फैसला कंपनी की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में 25 अक्टूबर को मंजूर किया गया था।
Fineotex Chemical ने BSE और NSE को दी जानकारी में बताया कि शेयरहोल्डर्स ने ₹2 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को तोड़कर ₹1 फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बदलने की मंजूरी दी है।
इसके बाद कंपनी हर एक शेयर पर चार बोनस शेयर देगी। यानी अगर किसी निवेशक के पास एक शेयर है, तो स्प्लिट के बाद उसके दो शेयर हो जाएंगे, और उन दो शेयरों पर उसे कुल आठ बोनस शेयर मिलेंगे।
कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला
Fineotex Chemical ने कहा कि यह कदम शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने, रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने, और पुराने निवेशकों को इनाम देने के लिए उठाया गया है। बोनस शेयरों की अलॉटमेंट की तारीख 3 नवंबर 2025 तय की गई है। यह प्रक्रिया SEBI के 16 सितंबर 2024 को जारी सर्कुलर के मुताबिक होगी।
पहले दी जा चुकी है जानकारी
Fineotex Chemical ने पहले ही 27 सितंबर और 25 अक्टूबर को एक्सचेंज को सूचित किया था कि कंपनी स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू पर विचार कर रही है। कंपनी ने कहा, 'यह कदम हमारी मजबूत वित्तीय स्थिति और शेयरहोल्डर्स के लिए लंबी अवधि में वैल्यू पैदा करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है।'
कंपनी का कारोबार और शेयर प्रदर्शन
Fineotex Chemical एक स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी है। यह टेक्सटाइल, होम केयर और हाइजीन इंडस्ट्री के लिए केमिकल्स बनाती है। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अपने उत्पादों की रेंज और ग्लोबल मौजूदगी दोनों को बढ़ाया है।
हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 26% की गिरावट आई है। Fineotex Chemical का शेयर सोमवार को NSE पर 0.9% गिरकर ₹253.95 पर बंद हुआ।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।