Credit Cards

Paytm के शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी, जानिए किन अहम लेवल का निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए?

Paytm के शेयरों में अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए कि किन लेवल पर खरीदारी करना ठीक है

अपडेटेड Nov 24, 2021 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
Paytm के शेयरों में जबरदस्त गिरावट के बाद एकबार फिर तेजी लौटी है

Paytm के शेयरों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। कमजोर लिस्टिंग के बाद पहले दो कारोबारी सेशन में Paytm के शेयरों में भारी बिकवाली हुई और इसकी एक तिहाई वैल्यू हवा हो गई। हालांकि बुधवार 24 नवंबर को Paytm के शेयर 17% तक चढ़ गए। दोपहर 1.23 मिनट पर Paytm के शेयर 17.09% ऊपर 1750 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। इस तेजी से कंपनी के शेयर अपने 2150 रुपए के इश्यू प्राइस के करीब पहुंचे हैं। हालांकि अब भी ये ऑफर प्राइस से 20% नीचे ट्रेड कर रहे हैं।

मिंट के मुताबिक, ShareIndia के रिसर्च हेड और वाइस प्रेसिडेंट रवि सिंह ने कहा, "निचले लेवल पर खरीदारी से Paytm के शेयरों में तेजी लौटी है। इसके साथ ही कंपनी की पहली बोर्ड मीटिंग 27 नवंबर को होने वाली है। ऐसे में निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि मैनेजमेंट कुछ अच्छी खबर दे सकता है। इस हिसाब से देखें तो Paytm के शेयर 1800 रुपए के लेवल पर जा सकते हैं।"

18 नवंबर को लिस्टिंग के दिन Paytm के शेयर 27% तक गिरकर बंद हुए थे। इसी के साथ Paytm दुनिया की सबसे कमजोर लिस्टिंग वाली टेक कंपनियों में शामिल हो गई है।


Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, "लिस्टिंग के बाद Paytm के शेयरों में बड़ी गिरावट से निवेशकों ने इसमें खरीदारी शुरू की है। यह 1400-1700 के बीच ट्रेड कर सकता है।अगर यह 1700 से ऊपर टिका रहा तो इसमें खरीदारी बढ़ सकती है।" कंपनी का इश्यू 1 नवंबर को खुला और 3 नवंबर को बंद हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 2080-2250 रुपए था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।