SHUBHAM RAJ
SHUBHAM RAJ
महंगे वैल्यूशन के कारण हाल के दिनों में मेटल और आईटी शेयरों पर एनालिस्ट का रुख हुआ निगेटिव हो गया है। जिसके चलते हाल में आए तमाम एनालिस्टों की रिपोर्ट में मेटल और आईटी स्टॉक्स की डाउन ग्रेडिंग होती नजर आई है। मनीकंट्रोल एनालिस्ट कॉल ट्रैकर जून 2022 से पता चलता है कि इन सेक्टरों में अधिकांश सेल कॉल उन स्टॉक्स के लिए हैं जिनका वैल्यूएशन काफी महंगा हो चुका है। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।
JSW steelकंपनी की क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता 2.7 करोड़ टन सालाना है। कंपनी अपनी क्षमता में विस्तार भी कर रही है। कंपनी भारत की लीडिंग स्टील मेकर है। कंपनी अपने उत्पादन का 28 फीसदी हिस्सा एक्सपोर्ट करती है। नियर टर्म में ये इस स्टॉक लिए मुश्किल का कारण रहेगा। मई में सरकार ने स्टील एक्सपोर्ट पर 15 फीसदी टैक्स लगा दिया है। इससे कंपनी के मुनाफे पर दबाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा घरेलू और विदेशी बाजारों में स्टील की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। जिससे कंपनी के ग्रोथ पर निगेटिव असर पडे़गा। इसके अलावा इस स्टॉक का वैल्यूएशन अपने समकक्षों की तुलना में काफी ज्यादा है। ऐसे में इस स्टॉक के ट्रैक करने वाले सिर्फ 33 फीसदी एनालिस्ट की इस पर खरीदारी की सलाह है।
Wipro: भारत की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। लेकिन ग्रोथ और वित्तीय प्रदर्शन के नजरिए से ये अपनी पीयर्स की तुलना में काफी पीछे है। इस स्टॉक के लेकर एनालिस्ट काफी बियरिश है। एनालिस्ट का मानना है कि अमेरिका और यूरोप की मंदी का इस स्टॉक पर काफी निगेटिव असर पड़ेगा। जिसके चलते 2022 में अब तक 42 फीसदी टूटने के बावजूद इस शेयर में एनालिस्ट की तरफ से दूसरी सबसे ज्यादा ‘sell’कॉल्स देखने को मिली हैं।
Asian paints :एशियन पेंट देश की सबसे बड़ी पेंट बनाने वाली कंपनी है। इसने पिछले दशकों में अपने निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है। लेकिन अब बढ़ते कॉम्पटिशन और बढ़ते वैल्यूएशन के कारण एनालिस्ट इस स्टॉक को लेकर बेरूखी नजर दिखाते नजर आए हैं। एनालिस्ट का मानना है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक पर क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का नेगेटिव असर पड़ेगा। इसके अलावा ग्रासिम और JSW कंपनियां भी पेंट कारोबार में उतर रही हैं। जिससे इसके बाजार हिस्सेदारी में कमी आएगी।
Shree cement: श्रीसीमेंट ने 10 एनालिस्ट की सेल कॉल 20 की बॉय़ कॉल और 17 एनालिस्ट की होल्ड करने की सलाह है। 97 फीसदी एनालिस्ट इस स्टॉक को लेकर बेयरिश हैं श्रीसीमेंट भारत की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट बनाने वाली कंपनी है। एनालिस्ट का का मानना है कि इस स्टॉक का वैल्यूएशन काफी महंगा है। इसके अलावा उत्पादन लागत में बढ़ोतरी और सीमेंट सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण इसके स्टॉक पर दबाव देखने को मिलेगा।
Nestle: नेस्ले इंडिया पर भी 53 फीसदी एनालिस्ट बेयरिश नजरिया रखते हैं। हमारे विश्लेषण में शामिल 7 एनालिस्ट ने सेल कॉल दी है। जबकि 17 ने बॉय कॉल और 12 ने होल्ड करने की सलाह दी है। एनालिस्ट का मानना है कि इस समय इस स्टॉक का वैल्यूएशन काफी महंगा नजर आ रहा है। इसकी तुलना में HUL और ब्रिटेनिया का वैल्यूएशन सस्ता है। इसके अलावा बढ़ते उत्पादन लागत और प्रोडक्ट्स की कीमतों में अपर्याप्त बढ़त, कुछ ऐसे कारण हैं। जिसकी वजह से एनालिस्ट कंपनी की शॉर्ट और मीडियम टर्म ग्रोथ को लेकर निराशावादी नजर आ रहे हैं।
TCS: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस भारत की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल आईटी कंपनी है। लेकिन हमें इस स्टॉक ने काफी ज्यादा सेल कॉल देखने को मिल रहे हैँ। एनालिस्ट का कहना है कि पिछले कुछ सालों के दौरान इन्फोसिसस जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है। अमेरिका जैसे बड़े बाजार में मंदी की आशंका से भी इस स्टॉक का आउटलुक कमजोर हुआ है। इस स्टॉक में एनालिस्ट की तरफ से 10 सेल कॉल, 25 बॉयकॉल और 13 होल्ड कॉल देखने को मिली हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।