Credit Cards

PVR के शेयरों में प्रभुदास लीलाधर को मीडियम टर्म में अच्छी तेजी आने की उम्मीद, जानिए क्या है टारगेट

प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि इस स्टॉक का चार्ट काफी अच्छा नजर आ रहा है। इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह होगी

अपडेटेड Sep 05, 2022 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
इस शेयर की चाल पर नजर डालें तो 1 महीने में यह शेयर करीब 10 फीसदी टूटा है। हालांकि पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर पीवीआर (PVR ) के शेयरों को लेकर काफी बुलिश है। हाल ही में इस स्टॉक पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में प्रभुदास लीलाधर ने कहा है कि इस स्टॉक में अपना अपट्रेड बनाए रखा है। डेली चार्ट पर इसने एक अस्नेडिंग चैनल पैटर्न बनाते हुआ 1,800 रुपये के आसपास सपोर्ट लिया है। इस स्टॉक के RSI जैसे दूसरे टेक्निकल इडिकेटर्स भी इसमें ट्रेड रिवसल का संकेत दे रहे है और यह स्टॉक अब ओवरसोल्ड जोन से निकलकर जोरदार तेजी दिखाने के संकेत दे रहा है।

प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि इस स्टॉक का चार्ट काफी अच्छा नजर आ रहा है। इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह होगी। अगर इसमें कुछ गिरावट आती है तो इसको धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो में जोड़ते जाए। आगे हमें इस स्टॉक में 2110 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इस खरीदारी के लिए 1830 रुपये का स्टॉपलॉस रखे।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इन 2 मेटल स्टॉक्स पर हैं बुलिश , जानिए क्या है टारगेट


इस शेयर की चाल पर नजर डालें तो 1 महीने में यह शेयर करीब 10 फीसदी टूटा है। हालांकि पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि हाल में इस शेयर में आई गिरावट सिर्फ इसमें मुनाफावसूली के कारण हुई है। इस स्टॉक का फंडामेटल अभी भी मजबूत है।

इस स्टॉक की आज की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर 78.20 यानी 4.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1937.45 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक का दिन का हाई 1,945.50 रुपये पर था जबकि दिन का लो 1,860.00 रुपये पर था। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,214.85 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 1,224.05 रुपये पर है। स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 987,785 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 11,833 रुपये है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।