घाटे से मुनाफे में आई PVR, पहली तिमाही में हुआ 53 करोड़ का मुनाफा, शेयर ने भी दी सलामी

सालाना आधार पर कंपनी की आय पिछले वित्तीय साल की पहली तिमाही के 59 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल की पहली तिमाही में 981 करोड़ रुपये हो गई है

अपडेटेड Jul 21, 2022 पर 5:20 PM
Story continues below Advertisement
PVR ने जून तिमाही के रिजल्ट जारी करने करते हुए बताया कि कंपनी को 53 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है

देश भर में मल्टीप्लेक्स ;चैन चलाने वाली दिग्गज कंपनी पीवीआर लिमिटेड (PVR Limited) ने आज बाजार समय के दौरान ही अपने नतीजे जारी कर दिये हैं। सालाना आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी के शानदार नतीजों को पीवीआर के स्टॉक ने भी सलामी दी है। कंपनी द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद इस स्टॉक में तेजी नजर आई है। कंपनी ने पहली तिमाही में 53 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के लिए पीवीआर का कंसोलिडेटेड मुनाफा 53 करोड़ रुपये रहा है जबकि पोल के मुताबिक इसके 35 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। दर्शकों द्वारा पिछले कुछ महीनों में मल्टीप्लेक्स में जाकर फिल्मों का लुत्फ उठाने का असर मल्टीप्लेक्स कंपनी के नतीजों पर साफ देखने को मिला है।

नतीजे जारी होने के बाद आज पीवीआर का शेयर एनएसई पर 2.42 बजे 2.45 प्रतिशत या 45.45 अंक ऊपर 1929.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था


बता दें कि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 219 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जिसके मुकाबले इस साल की जून तिमाही में कंपनी को 53 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है।

सालाना आधार पर कंपनी की आय में भी इजाफा नजर आया है। पीवीआर की वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में आय सालाना आधार पर बढ़कर 981 करोड़ रुपये हो गई है जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 59 करोड़ रुपये रही थी।

पीवीआर के अन्य स्रोतों से आय के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी की अन्य आय सालाना आधार पर घटकर 20 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी की अन्य आय 33 करोड़ रुपये रही थी।

विप्रो के Q1 मुनाफे में 21% गिरावट आने से शेयर फिसला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

कंपनी का वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में EBITDA 342 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का EBITDA घाटा 88 रुपये रहा था।

बता दें कि कोरोना के बाद इस साल मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री में रौनक लौटती दिखी है। इस साल के पहले चार महीने में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि इसमें कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों का ज्यादा योगदान रहा था।

वहीं GroupM और Ormax की रिपोर्ट की माने तो 2022 में फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12,500 करोड़ पहुंच जाने की उम्मीद है। वहीं 2019 में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10,900 करोड़ रुपये रहा था।

आज 21 जुलाई 2022 को बाजार बंद होने पर एनएसई पर PVR का स्टॉक 1.59 प्रतिशत या 29.95 अंक बढ़कर 1914.50 रुपये पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।