Credit Cards

Rakesh Jhunjhunwala portfolio के इस हॉस्पिटैलिटी शेयर में एक्सपर्ट ने खरीदारी की रेटिंग

Delta Corp कैसिनो कारोबार करने वाली शेयर मार्केट की एकमात्र लिस्टेट कंपनी है

अपडेटेड Mar 17, 2022 पर 10:57 AM
Story continues below Advertisement
Rakesh Jhunjhunwala के Delta Corp के शेयर में शॉर्ट टर्म में 310 रुपये के टारगे देखने को मिलेंगे

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: अनलॉक थीम के चलते अब शेयर बाजार के जानकार ऐसे हॉस्पिटैलिटी शेयरों पर अत्यधिक उत्साहित हैं, जिन्हें लॉक-डाउन मे लगे प्रतिबंधों के दौरान सबसे अधिक नुकसान हुआ था। एक्सपर्ट्स के अनुसार, डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) जैसे क्वालिटी हॉस्पिटैलिटी स्टॉक मध्य से लंबी अवधि में अन्य सेक्टर से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डेल्टा कॉर्प के शेयर तत्काल शॉर्ट टर्म में 310 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं। इस तरह यदि राकेश झुनझुनवाला का यह स्टॉक इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तो डेल्टा कॉर्प का शेयर एक नई ऊंचाई तक जा सकता है।

पोजीशनल निवेशकों को खरीदना चाहिए Delta Corp

SMC Global Securities के मुदित गोयल ने कहा, "Delta Corp के शेयर चार्ट पैटर्न पर पॉजिटिव दिख रहे हैं। राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक को मौजूदा बाजार मूल्य पर 310 रुपये के तत्काल लक्ष्य के लिए 266 रुपये पर स्टॉप लॉस के साथ खरीद सकते हैं।"


Delta Corp के फंडामेंटल पर राय देते हुए Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि डेल्टा कॉर्प के शेयरों ने हाल के सत्रों में खरीदारों को आकर्षित किया है। शेयर बाजार की हालिया गिरावट के बावजूद स्टॉक मजबूत बना हुआ है। इस हॉस्पिटैलिटी स्टॉक में अनलॉक थीम और महामारी के प्रभाव के कम होने से बुल्स का आकर्षण बढ़ा है। इसके अलावा कैसिनो बिजनेस करने वाली कंपनी के रूप में यह भारतीय शेयर बाजार में अकेली लिस्टेड कंपनी है। जब हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में तेजी आएगी, तो इस कंपनी के बिजनेस वॉल्यूम में भारी उछाल आने की उम्मीद है।

L&T, COAL INDIA और PAYTM पर दिग्गज ब्रोकरेजेस से जानें मुनाफा कमाने की रणनीति

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की राय

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि 310 रुपये के स्तर पर इस स्टॉक के लिए तत्काल बाधा है जबकि 244 रुपये के स्तर पर अहम सपोर्ट है। एक बार जब स्टॉक इस 310 रुपये की बाधा को तोड़ देगा, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह स्टॉक मध्य से लंबी अवधि के दौरान में एक नई ऊंचाई पर को छूने की कोशिश कर सकता है।

Delta Corp में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

Q3FY22 तिमाही के Delta Corp के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में हिस्सेदारी है। Delta Corp में राकेश झुनझुनवाला के पास 1.15 करोड़ शेयर या 4.31 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 85 लाख शेयर या 3.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस प्रकार झुनझुनवाला दंपति के पास Delta Corp के 2 करोड़ शेयर हैं, जो कि कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी (total issued paid-up capital) का 7.49 प्रतिशत हैं।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।