Ratnamani Metals के शेयरों में 15% की दमदार रैली, जानिए किस वजह से बढ़ी खरीदारी

रत्नमणि मेटल्स के बोर्ड ने 18 मई, 2022 को 1:2 यानी कंपनी के मौजूदा 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी। इसकी रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई, 2022 रखी गई थी

अपडेटेड Jun 30, 2022 पर 11:45 AM
Story continues below Advertisement
रत्नमणि मेटल्स स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब्स, कार्बन स्टील पाइप्स के निर्माण से जुड़ी है

Ratnamani Metals Shares : रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स का शेयर गुरुवार को इंट्राडे में बीएसई पर 15 फीसदी की मजबूती के साथ 1,920 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका रिकॉर्ड हाई है। स्टॉक में 1:2 बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट होने के साथ अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स कंपनी का पिछला हाई 1,905.62 रुपये (बोनस इश्यू के साथ समायोजित) था, जो उसने 3 जून, 2022 को छूआ था।

प्रति शेयर 14 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी

रत्नमणि मेटल्स के बोर्ड ने 18 मई, 2022 को 1:2 यानी कंपनी के मौजूदा 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी। इसकी रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई, 2022 रखी गई थी।


बोर्ड ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्री बोनस 14 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (700 फीसदी) डिविडेंड की भी सिफारिश की थी, जो पोस्ट बोनस 9.33 रुपये प्रति शेयर होता है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की इलिजिबिलिटी तय करने के उद्देश्य से 1 अगस्त, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है।

Hot Stocks: 2-3 हफ्तों के लिए खरीदें Ambuja Cements और Maruti Suzuki, होगी जोरदार कमाई

छह महीने में दिया 50 फीसदी रिटर्न

पिछले छह महीने में, रत्नमणि मेटल्स ने बाजार की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने इनवेस्टर्स को लगभग 50 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में इस अवधि में 8 फीसदी की गिरावट रही है।

रत्नमणि मेटल्स स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब्स, कार्बन स्टील पाइप्स के निर्माण से जुड़ी है। कंपनी के प्लांट्स गुजरात के कच्छ, इंद्राद और छतराल में स्थित हैं। कंपनी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में सेवाएं देती है।

Adani Stocks : अडानी ग्रुप के दो शेयरों ने 2022 में दोगुनी की निवेशकों की रकम, क्या आपने खरीदे?

अप्रैल-जून तिमाही में मिले 544 करोड़ रुपये के ऑर्डर

कंपनी अप्रैल-जून तिमाही में 544 करोड़ रुपये के घरेलू और निर्यात ऑर्डर मिले हैं। 6 मई को उसे 206 करोड़ रुपये के नए घरेलू ऑर्डर मिले थे। इससे पहले 18 अप्रैल को कंपनी ने कुल 338 करोड़ रुपये के नए घरेलू और निर्यात ऑर्डर हासिल किए थे। ये ऑर्डर वित्त वर्ष 2022-23 के भीतर पूरे करने हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।