RBL Bank के लिए आज का दिन काफी मुश्किल भरा है। सोमवार 13 जून को इसके शेयरों में जबरदस्त गिरावट बनी हुई है। बाजार खुलते ही BSE पर RBL Bank के शेयर 16.99% यानी 19.35 रुपए गिरकर 94 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। वैसे आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में ही सुबह 9.35 पर सेंसेक्स 1456 अंक गिरकर 52,833.66 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 424.85 अंक नीचे 15,774.85 पर है।
RBL Bank को दो दिनों पहले ही नया मैनेजिंग डायरेक्टर मिला है। अनुभवी बैंकर आर सुब्रमण्यकुमार (R Subramaniakumar) को अगले तीन साल के लिए RBL Bank का MD नियुक्त किया गया है। शेयरों का हाल देखकर ऐसा लग रहा है कि बाजार इस नियुक्ति से खुश नहीं है।
बैंक ने 11 जून को स्टॉक्स एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी थी कि आर सुब्रमण्यकुमार को बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। यह नियुक्ति उनके पद संभालने की तारीख से अगले तीन सालों के लिए हैं।"
सुब्रमण्यकुमार की नियुक्ति RBL Bank के पिछले पूर्णकालिक MD और CEO विश्ववीर आहुजा के पद से हटने के करीब छह महीने बाद हुई है। आहुजा के पद से हटने के बाद बैंक ने राजीव आहुजा को बैंक का अंतरिम CEO और MD नियुक्त किया था, जिनकी अवधि 24 जून को खत्म हो रही थी।
सुब्रमण्यकुमार को बैंकिंग इंडस्ट्री में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उनका करियर 1980 में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से शुरू हुआ, जहां उन्होंने 35 साल तक काम किया और वह वहां बिजनेस ट्रांसफार्मेशन के हेड पद से रिटायर हुए थे।
सुब्रमण्यकुमार इसके अलावा इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी रह चुके हैं। बाद में उन्हें इंडियन ओवरसीज बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया था। सुब्रमण्यकुमार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DHFL) का प्रशासक भी नियुक्त किया था। इसके अलावा वह LIC पेंशन फंड लिमिटेड के एक इंडिपेंडेट डायरेक्टर भी हैं।
RBL Bank दिसंबर 2021 में RBI की जांच के दायरे में आया था। इसके बाद रेगुलेटर ने CGM योगेश दयाल को दो साल के लिए बैंक का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया था।
क्या है ब्रोकरेज फर्मों की राय?
ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि नए MD-CEO की नियुक्ति से आने वाले दिनों में बैंक के पोर्टफोलियो की क्वालिटी बेहतर होगी। इससे बैंक का कारोबार मजबूत होगा और रिस्क मैनेजमेंट भी बेहतर होगा।