LIC stock : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी LIC के शेयर में सोमवार, 13 जून को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में 9.30 बजे शेयर 3 फीसदी कमजोर होकर 688 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही शेयर ने 681.70 रुपये का अपना रिकॉर्ड लो भी छू लिया।
इससे पहले, एलआईसी के शेयर में 10 जून को लगातार नौवें दिन गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, कंपनी के आईपीओ के एंकर इनवेस्टर्स के लिए लॉक-इन अवधि खत्म होने से शेयर पर बिकवाली का दबाव बढ़ता दिख रहा है।
एंकर इनवेस्टर्स बेच सकेंगे शेयर
एंकर इनवेस्टर्स के लिए लॉक-इन अवधि 13 जून यानी आज खत्म हो गई, जिससे अब इन इनवेस्टर्स को अपने मौजूदा शेयर मार्केट में बेचने का मौका मिलेगा। इसलिए शेयर में शुरुआती कारोबार में बिकवाली का प्रेशर देखने को मिल रहा है।
आईपीओ से पहले एंकर इनवेस्टर्स ने कंपनी के 5.93 करोड़ शेयर 949 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। एंकर निवेशक में से अधिकांश घरेलू म्युचुअल फंड थे। ये फंड अब अपने निवेश पर 25 प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठा रहे हैं।
IPO में भाग लेने वाले बड़े इनवेस्टर्स में सिंगापुर सरकार, SBI Mutual Fund, HDFC Mutual Fund और Axis Mutual Fund शामिल थे। एंकर इनवेस्टर्स में म्यूचुअल फंड्स की 99 स्कीम्स ने एलआईसी के 4,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
शेयर पर निगेटिव है सेंटीमेंट
कुछ ब्रोकरेज के कंपनी का कमजोर प्रदर्शन जारी रहने की राय से सेंटीमेंट निगेटिव बना हुआ है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के लिए पॉलिसी बिजनेस बढ़ाना चुनौतीपूर्ण रहोगा और बाजार में मौजूदा उतार-चढ़ाव से उसकी एम्बेडेड वैल्यू को नुकसान पहुंचता है।
ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी कैपिटल इंडिया ने हाल के एक नोट में कहा, एम्बेडेड वैल्यू में उतार-चढ़ाव एक बड़ चिंता है। Macquarie ने एलआईसी के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग के सात कवरेज शुरू की थी और शेयर के लिए 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था।
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल (Emkay Global Financial) ने जीवन बीमा कंपनी के स्टॉक पर 'होल्ड' रेटिंग और स्टॉक के लिए 875 रुपये का टारगेट तय किया था। एमके ग्लोबल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था, भले ही हम LIC की मार्केट लीडिंग पोजिशन और अच्छी वैल्यूएशन की तारीफ करते हैं, लेकिन हम इसकी तुलना में प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को तरजीह देते हैं। प्राइवेट कंपनियों की अच्छी ग्रोथ, प्रॉफिटेबिलिटी है।