Top 10 most valued companies : देश की टॉप 10 लिस्टेड कंपनियों को पिछले हफ्ते तगड़ा झटका लगा। इस दौरान टॉप 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) 2.29 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया। वहीं एलआईसी (LIC) ने अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया।
साप्ताहिक आधार पर, घरेलू इक्विटी बेंचमार्क में भारी बिकवाली रही। क्रूड की कीमतों में उछाल से महंगाई के डर से निवेशकों के सुरक्षित एसेट्स की ओर रुख करने से बीएसई सेंसेक्स 1,466 अंक या 2.63 फीसदी टूटकर 54,303 पर और निफ्टी50 (Nifty50) 382.5 अंक यानी 2.3 फीसदी गिरावट के साथ 16,202 पर बंद हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 44,311 करोड़ रुपये हुआ कम
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की मार्केट कैप 44,311.19 करोड़ रुपये घटकर 18,36,039.28 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनियां टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) के मार्केट कैप में कुल 45,746.13 करोड़ रुपये की गिरावट आई। TCS का मार्केट कैप घटकर 12,31,398.85 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इन्फोसिस का मार्केट कैप 6,21,502.63 करोड़ रुपये रह गया।
बैंकिंग शेयरों को भी लगा झटका
देश के शीर्ष बैंकों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप बीते सप्ताह कुल 34,970.26 करोड़ रुपये घट गया। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 16,433.92 करोड़ रुपये घटकर 7,49,880.79 करोड़ रुपये रह गया।
SBI का मार्केट कैप 2,231.15 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,12,138.56 करोड़ रुपये रह गया। वहीं आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 16,305.19 करोड़ रुपये घटकर 5,00,744.27 करोड़ रुपये रह गया।
एलआईसी का मार्केट कैप 57,272 करोड़ रुपये हुआ कम
इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Ltd) यानी HUL का मार्केट कैप 21,674.98 करोड़ रुपये टूटकर 5,16,886.58 करोड़ रुपये पर आ गया।
एलआईसी का मार्केट कैप 57,272.85 करोड़ रुपये घटकर 4,48,885.09 करोड़ रुपये रह गई। एचडीएफसी के मूल्यांकन में 17,879.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,95,420.14 करोड़ रुपये रह गया।
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 7,359.31 करोड़ रुपये घटकर 3,69,613.44 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल रहीं।