रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 100 अरब डॉलर सालाना आय वाली देश की पहली कंपनी बनी। FY22 में कंपनी का मुनाफा 26% बढ़कर करीब 68000 करोड़ रुपये हुआ। इधर चौथी तिमाही में जियो का मुनाफा 24% बढ़ा। ARPU 151 से बढ़कर करीब 168 हुआ। रिलायंस रिटेल के भी नतीजे अच्छे रहे। कंपनी ने 15000 से अधिक स्टोर्स खोलने का बेंचमार्के हासिल किया।
MORGAN STANLEY की RIL पर राय
MORGAN STANLEY ने RIL पर ओवरवेट रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 3253 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा है। कंपनी के ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन अहम ट्रिगर रहे हैं।
GOLDMAN SACHS की RIL पर राय
GOLDMAN SACHS ने RIL पर राय देते हुए स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के लिए FY23/24 में 50%/21% EBITDA ग्रोथ संभव है। रिफाइनिंग से नतीजों में मजबूती देखने को मिली है। इसके साथ अपग्रेड की संभावना भी बनी हुई है। तिमाही आधार पर Q4 EBITDA 420 करोड़ डॉलर रहा और 6% की ग्रोथ नजर आई।
CLSA ने RIL पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर पर लक्ष्य 2955 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ये लार्जकैप में बेहतरीन नतीजे पेश करने वाली कंपनियों में शामिल है। इन्होंने ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन से FY23-24 EPS अनुमान 5-9% बढ़ाया है।
JEFFERIES ने RIL पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उनका कहना है कि इसमें 2950 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इन्होंने इसका FY23 O2C EBITDA अनुमान 18% बढ़ाया है।
JPMORGAN ने RIL पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और इन्होंने शेयर का लक्ष्य 2575 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही कंपनी के मजबूत ऑपरेटिंग तिमाही रही है। रिफाइनिंग, ईएंडपी और टेलीकॉम के चलते कंपनी आगे और अच्छा परफॉर्म कर सकती है।
CREDIT SUISSE की RIL पर राय
CREDIT SUISSE ने RIL पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2510 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि फिलहार जियो में केवर 60-65% Tariff Hike नजर आ रही है। इन्होंने FY23 के लिए इसका EPS अनुमान 16% तक बढ़ाया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)