Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड May 09, 2022 पर 8:31 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स दोनों टीम के कैप्टन ने खेला है दांव

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) LUPIN <GREEN>

Pregabalin कैप्सूल के लिए USFDA से मंजूरी मिली। Iloperidone टैबलेट के लिए USFDA से मंजूरी मिली।


2) INDOSTAR CAPITAL <RED>

कॉमर्शियल गाड़ियों के लोन पोर्टफोलियो में गड़बड़ियां मिली

3) M&M <RED>

कंपनी के ऑटो कारोबार को 3 यूनिट्स में बांटने का कोई इरादा नहीं

4) GO FASHION <GREEN>

Q4 में आय 29%, मुनाफा 73%, EBITDA 53%, मार्जिन 32% बढ़ा

5) GRINDWELL NORTON <GREEN>

Q4 में आय 9% बढ़कर 568 करोड़ रुपये, मुनाफा 7% बढ़कर 89 करोड़ रुपये हुआ

6) BHARAT SEATS <GREEN>

Q4 में आय बढ़कर 262 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 7 करोड़ रुपये हुआ

7) GOCL CORPORATION <GREEN>

Singareni Collieries से 415 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

8) SIYARAM SILK MILLS <GREEN>

Q4 में आय 24% बढ़कर 628 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 40% बढ़कर 83 करोड़ रुपये हुआ। कंपनी ने 3.20 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया

9) SESHASAYEE PAPER & BOARDS <GREEN>

Q4 में आय 44% बढ़कर 471 करोड़ रुपये, मार्जिन बढ़कर 17% हुई

10) HAL <RED>

सुखोई 30 MKI लड़ाकू विमानों को अपग्रेड करने की योजना टली

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- SCI (Green)

Q4 में आय 50% बढ़कर 1315 करोड़ रुपये, मुनाफा 77% बढ़कर 152 करोड़ रुपये हुआ

2- GE SHIP (Green)

Q4 में आय 24% बढ़कर 916 करोड़ रुपये, मुनाफा 286% बढ़कर 189 करोड़ रुपये हुआ

3- BAJAJ CONSUMER (Red)

Q4 में आय 12% गिरकर 218 करोड़ रुपये, मुनाफा 35% घटकर 36 करोड़ रुपये हुआ

4-INFOSYS (Red)

2% से ज्यादा गिरा कंपनी का ADR, शेयर में बिकवाली संभव है

5- WIPRO (Red)

1.50% से ज्यादा गिरा कंपनी का ADR, शेयर में दबाव की आशंका है

6- ICICI BANK (Red)

करीब 2% गिरा कंपनी का ADR, शेयर में बिकवाली संभव है

7- NAVIN FLUORINE (Red)

Q4 में कंसो मुनाफा बढ़कर 75.1 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 400 करोड़ रुपये हुई

8- SJVN (Green)

90 MW फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला, लागत 585 करोड़ रुपये हुई

9- TATA POWER (Red)

Q4 में कंसो मुनाफा 503 करोड़ रुपये, आय 11959 करोड़ रुपये हुई

10- IOC (Green)

50 रुपये बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, कई जगहों पर कीमत 1000 रुपये तक पहुंची

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।