जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स दोनों टीम के कैप्टन ने खेला है दांव
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) LUPIN <GREEN>
Pregabalin कैप्सूल के लिए USFDA से मंजूरी मिली। Iloperidone टैबलेट के लिए USFDA से मंजूरी मिली।
2) INDOSTAR CAPITAL <RED>
कॉमर्शियल गाड़ियों के लोन पोर्टफोलियो में गड़बड़ियां मिली
3) M&M <RED>
कंपनी के ऑटो कारोबार को 3 यूनिट्स में बांटने का कोई इरादा नहीं
Q4 में आय 50% बढ़कर 1315 करोड़ रुपये, मुनाफा 77% बढ़कर 152 करोड़ रुपये हुआ
2- GE SHIP (Green)
Q4 में आय 24% बढ़कर 916 करोड़ रुपये, मुनाफा 286% बढ़कर 189 करोड़ रुपये हुआ
3- BAJAJ CONSUMER (Red)
Q4 में आय 12% गिरकर 218 करोड़ रुपये, मुनाफा 35% घटकर 36 करोड़ रुपये हुआ
4-INFOSYS (Red)
2% से ज्यादा गिरा कंपनी का ADR, शेयर में बिकवाली संभव है
5- WIPRO (Red)
1.50% से ज्यादा गिरा कंपनी का ADR, शेयर में दबाव की आशंका है
6- ICICI BANK (Red)
करीब 2% गिरा कंपनी का ADR, शेयर में बिकवाली संभव है
7- NAVIN FLUORINE (Red)
Q4 में कंसो मुनाफा बढ़कर 75.1 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 400 करोड़ रुपये हुई
8- SJVN (Green)
90 MW फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला, लागत 585 करोड़ रुपये हुई
9- TATA POWER (Red)
Q4 में कंसो मुनाफा 503 करोड़ रुपये, आय 11959 करोड़ रुपये हुई
10- IOC (Green)
50 रुपये बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, कई जगहों पर कीमत 1000 रुपये तक पहुंची
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )