Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में पिछले एक महीने के दौरान 14 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि इसकी तुलना में बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) में 3 फीसदी की मजबूती आई है। स्टॉक अपने 2,750 रुपये के ऑल टाइम हाई के नजदीक है और उस स्तर से लगभग 5 फीसदी दूर है। एनालिस्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में बढ़ोतरी के दम पर इस हैवीवेट शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।
पेटकेम बिजनेस में सुधार, GRM ऑल टाइम हाई पर
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के हेड (रिसर्च) संतोष मीणा ने कहा, “ऑयल और गैस की कीमतों में उछाल के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज का पेटकेम बिजनेस अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वहीं सिंगापुर GRM अपने ऑल टाइम हाई पर है, जिससे शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। उसका टेलिकॉम बिजनेस जिओपॉलिटिकल टेंशन (geopolitical tension) और महंगाई से बेअसर है, जबकि वह अपने रिटेल बिजनेस के लिए नई भागीदारियां कर रही है। कंपनी रिन्युएबिल एनर्जी बिजनेस में लगातार पैठ बढ़ा रही है, जिससे नए अवसर खुल रहे हैं।”
3,000 रुपये तक जा सकता है शेयर
मीणा ने कहा, टेक्निकल्स के लिहाज से स्टॉक के लिए 2,250 रुपये के स्तर पर मजबूत बेस बना और फिर एक स्मार्ट रैली आई। ऊपर की तरफ 2,700-2,750 रुपये पर तात्कालिक रेजिस्टैंस एरिया है, जबकि इसके आगे 3,000 रुपये तक जाने की संभावना है। नीचे की तरफ, 2,500 रुपये पर तात्कालिक और मजबूत सपोर्ट है।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (RRVL) ने हाल में 950 करोड़ रुपये परपल पांडा फैशंस प्रा. लि. की 89 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके पास महिलाओं के इनरवियर और लाउंज वियर ब्रांड क्लोविया का स्वामित्व है।
रिटेल बिजनेस होगा मजबूत, ARPU बढ़ेगा
जीसीएल सिक्योरिटीज के रवि सिंघल ने कहा, “क्रूड ऑयल की कीमतों में हाल में आई तेजी के बाद, RIL के पेट्रो-केमिकल बिजनेस को अपने अनसोल्ड पेट्रोल और डीजल इनवेंट्री पर मार्जिन का फायदा मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, हाल में उसने क्लोविया की बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे आने वाली तिमाहियों में उसके रिटेल बिजनेस को मजबूती मिल सकती है। कंपनी के एवरेज रेवेन्यु पर यूजर यानी ARPU में संभावित बढ़ोतरी की चर्चा है, जो RIL के शेयरों के लिए अच्छी खबर है।”
डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।