रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited (RIL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Reliance Strategic Business Ventures Limited (RSBVL) ने भारत में विश्व स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग केंद्र का निर्माण करने के लिए एक संयुक्त उद्यम (joint venture) बनाने के लिए सनमीना कॉर्पोरेशन (Sanmina Corporation) के साथ समझौता किया है।
इस समझौते के तहत RSBVL के पास ज्वाइंट वेंचर यूनिट में 50.1% इक्विटी हिस्सेदारी होगी, शेष 49.9% की हिस्सेदारी Sanmina के पास होगी, ऐसा RIL ने 3 मार्च को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है। RSBVL इस हिस्सेदारी को प्राप्त करने के लिए Sanmina की मौजूदा भारतीय यूनिट के शेयरों में 1,670 करोड़ रुपये का निवेश करेगा जबकि Sanmina अपने मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में योगदान देगी।
ये लेन-देन कस्टमरी क्लोजिंग कंडीशन और रेगुलेटरी अप्रूवल्स के अधीन होगा। RIL ने कहा कि ये लेनदेन सितंबर 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।
रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी (Akash Ambani, Director, Reliance Jio) ने कहा, "हमें भारत में हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग के लिए महत्वपूर्ण बाजार तक पहुंचने के लिए Sanmina के साथ मिलकर काम करने की खुशी है। ग्रोथ और सिक्योरिटी दोनों में भारत के लिए दूरसंचार, आईटी, डेटा सेंटर, क्लाउड, 5G, न्यू एनर्जी और अन्य इंडस्ट्रीज में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में अधिक आत्मनिर्भर होना आवश्यक है क्योंकि हम नई डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस साझेदारी के जरिये हम भारतीय और वैश्विक डिमांड को पूरा करते हुए भारत में इनोवेशन और प्रतिभा को बढ़ावा देने की योजना बना रहे हैं।
तेल से लेकर टेलीकॉम तक कारोबार करने वाले (Oil-to-telecom) समूह ने फाइलिंग में कहा कि ये ज्वाइंट वेंचर ग्रोथ मार्केट्स के लिए कम्युनिकेशंस नेटवर्किंग (5G, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाइपरस्केल डेटासेंटर), चिकित्सा और स्वास्थ्य प्रणाली, औद्योगिक और क्लीनटेक और रक्षा और एयरोस्पेस जैसे उद्योगों में हाई टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर हार्डवेयर को प्राथमिकता देगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि Sanmina के वर्तमान कस्टमर बेस को सपोर्ट करने के अलावा, ये ज्वाइंट वेंचर एक अत्याधुनिक 'मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' का निर्माण करेगा जो भारत में प्रोडक्ट डेवलपमेंट और हार्डवेयर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को सपोर्ट करने के लिए एक इनक्यूबेश सेंटर के रूप में काम करेगा। इसके साथ ही ये लीडिंग-एज टेक्नोलॉजिस के रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देगा।
इस करार की घोषणा के बाद, बीएसई पर RIL का शेयर 0.32 प्रतिशत बढ़कर 2406 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स 353.52 अंक या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 55,822.42 पर कारोबार कर रहा था।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)