Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 03, 2022 पर 8:50 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) ICICI BANK <GREEN>

कल की गिरावट के बाद आज शेयर में खरीदारी की उम्मीद


2) AXIS BANK <GREEN>

शेयर में आज भी तेजी जारी रह सकती है

3) WIPRO <GREEN>

कल की गिरावट के बाद आज शेयर में खरीदारी की उम्मीद

4) INFOSYS <GREEN>

कल की गिरावट के बाद शेयर में आज तेजी दिख सकती है

5) UPL <GREEN>

बोर्ड ने 875 रुपये/शेयर के भाव तक बायबैक को मंजूरी दी। 26.99% प्रीमियम पर शेयर बायबैक होगा

6) HOEC <GREEN>

$116 के पार पहुंचा ब्रेंट का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद

7) ABB INDIA <GREEN>

कंपनी ने सब्सिडियरी में हिस्सेदारी बेची

8) CHALET HOTELS <GREEN>

कंपनी ने 1 मार्च को पवई के होटल का नाम बदला। होटल का नाम बदलकर 'The Westin Mumbai Powai Lake' रखा।

9) STERLITE TECHOLOGIES <GREEN>

इंडस्ट्री का पहला एंड-टू-एंड 5G एंटरप्राइज सॉल्यूशन लॉन्च किया

10) MUKAND <GREEN>

कंपनी ने ठाणे जिले के कलवा और दिघा में 47 एकड़ जमीन बेची

Import-Export: फरवरी में देश का एक्सपोर्ट 22.36% बढ़ा, व्यापार घाटा भी 21.19 अरब डॉलर पर पहुंचा

नीरज वाजपेयी की टीम

1- VEDANTA <GREEN>

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा एल्युमिनियम, शेयर में तेजी की उम्मीद

2- HINDALCO <GREEN>

ऑल टाइम हाई पर एल्युमिनियम का भाव, शेयर में तेजी संभव

3- NALCO <GREEN>

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा एल्युमिनियम, शेयर में तेजी की उम्मीद

4- COAL INDIA <GREEN>

8 महीने की ऊंचाई पहुंचा कोयला, शेयर में तेजी की उम्मीद

5- NMDC <GREEN>

स्टील कीमतों में तेजी जारी, शेयर में खरीदारी की उम्मीद

6- JSPL <GREEN>

स्टील कीमतों में तेजी जारी, शेयर में खरीदारी संभव

7- HIND ZINC <GREEN>

16 सालों की ऊंचाई पर पहुंचा जिंक, शेयर में तेजी की उम्मीद

8- HIND COPPER <GREEN>

11 सालों की ऊंचाई पर पहुंचा निकेल, शेयर में तेजी की उम्मीद

9- CHENNAI PETRO <GREEN>

$116 के पार पहुंचा ब्रेंट, रिफायनिंग मार्जिन में सुधार की उम्मीद

10- MRPL <GREEN>

$116 के पार निकला ब्रेंट, रिफायनिंग मार्जिन में सुधार संभव

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।