जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) ICICI BANK <GREEN>
कल की गिरावट के बाद आज शेयर में खरीदारी की उम्मीद
2) AXIS BANK <GREEN>
शेयर में आज भी तेजी जारी रह सकती है
3) WIPRO <GREEN>
कल की गिरावट के बाद आज शेयर में खरीदारी की उम्मीद
4) INFOSYS <GREEN>
कल की गिरावट के बाद शेयर में आज तेजी दिख सकती है
5) UPL <GREEN>
बोर्ड ने 875 रुपये/शेयर के भाव तक बायबैक को मंजूरी दी। 26.99% प्रीमियम पर शेयर बायबैक होगा
6) HOEC <GREEN>
$116 के पार पहुंचा ब्रेंट का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद
7) ABB INDIA <GREEN>
कंपनी ने सब्सिडियरी में हिस्सेदारी बेची
8) CHALET HOTELS <GREEN>
कंपनी ने 1 मार्च को पवई के होटल का नाम बदला। होटल का नाम बदलकर 'The Westin Mumbai Powai Lake' रखा।
9) STERLITE TECHOLOGIES <GREEN>
इंडस्ट्री का पहला एंड-टू-एंड 5G एंटरप्राइज सॉल्यूशन लॉन्च किया
10) MUKAND <GREEN>
कंपनी ने ठाणे जिले के कलवा और दिघा में 47 एकड़ जमीन बेची