Rocket Share: इस छोटे स्टॉक में 5 साल में 1 लाख हुआ 94 लाख, मिला 9300% का रिटर्न, क्या आपको मिला कमाने का मौका

इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 935.40 रुपये और 52 हफ्ते का निचला स्तर 113.93 रुपये रहा है

अपडेटेड Apr 11, 2022 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
इस शेयर में 5 साल पहले किसी ने 6 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये लगाये होते, तो उसका 1 लाख आज 94 लाख हो जाता

Rocket Share: पेनी स्टॉक में निवेश करना अत्यधिक जोखिम भरा होता है क्योंकि इसमें हाई वोलाटिलिटी देखने को मिलती है। उच्च जोखिम वाले ट्रेडर्स ऐसे स्टॉक में निवेश करते हैं और इसमें मध्यम से लंबी अवधि तक बने रहते हैं। हालांकि इससे पहले वे कंपनी के व्यवसाय मॉडल और निरंतर ग्रोथ के बारे में अच्छी तरह जान लेते हैं। ये रणनीति कभी-कभी उन्हें अपने पैसे पर जोरदार रिटर्न देती है। जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) शेयर ऐसा ही एक स्टॉक है जिसनें अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

पिछले 5 वर्षों में यह स्टॉक 6 रुपये से रॉकेट की तेजी से बढ़कर 565 रुपये हो गया है। इस अवधि में इसमें लगभग 9300 प्रतिशत तेजी नजर आई है।

1 लाख रुपये 5 साल में हुआ 94 लाख


GRM Overseas के भाव का लेखा-जोखा देखें तो इस रॉकेट स्टॉक में अगर किसी निवेशक ने 6 महीने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसका 1 लाख रुपया 2.70 लाख हो जाता। अगर एक निवेशक ने एक साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 4.45 लाख हो जाता।

इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 94 लाख रुपये हो जाता।

GRM Overseas के शेयर का लेखा-जोखा

यह स्टॉक इस साल की शुरुआत से ही बिकवाली का सामना कर रहा है। पिछले एक महीने में यह शेयर 5 प्रतिशत के करीब गिर गया है। जबकि इस साल अब तक यह मल्टीबैगर स्टॉक 14 प्रतिशत के नुकसान के साथ 655 रुपये से 565 रुपये तक फिसल गया है। पिछले 6 महीनों में ये 210 रुपये से ​170 प्रतिशत बढ़कर ​565 रुपये पहुंच गया है। पिछले एक साल में, यह रॉकेट स्टॉक लगभग 125 रुपये से 345 प्रतिशत बढ़त दिखाते हुए 565 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है।

पिछले 5 वर्षों में ये स्टॉक 6 रुपये (7 अप्रैल 2017 को बीएसई पर बंद भाव) से बढ़कर 565 रुपये (8 अप्रैल 2022 को बीएसई पर बंद भाव) हो गया है। इन 5 सालों में लगभग 94 गुना वृद्धि दर्ज की गई है।

मिंट में छपी खबर के मुताबिक GRM Overseas के शेयरों का मौजूदा बाजार मूल्य 3,390 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 935.40 रुपये। इसका 52 हफ्ते का निचला स्तर 113.93 रुपये है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 11, 2022 12:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।