Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 26, 2022 पर 8:43 AM
Story continues below Advertisement
BAJAJ FINSERV का बोर्ड स्टॉक स्प्लिट और बोनस जारी करने पर 28 जुलाई को बैठक करेगा

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) BAJAJ FINSERV <GREEN>

स्टॉक स्प्लिट और बोनस जारी करने पर बोर्ड की बैठक 28 जुलाई को होगी


2) BAJAJ FINANCE <GREEN>

स्टॉक स्प्लिट, बोनस पर BAJAJ FINSERV बोर्ड 28 जुलाई को बैठक करेगा

3) TANLA PLATFORMS <RED>

Q1 में मुनाफा घटकर 100 करोड़ रुपये रहा, आय घटकर 800 करोड़ रुपये रही

4) TEJAS NETWORKS <RED>

Q1 में आय 38% गिरकर 126 करोड़ रुपये रही, कंपनी को 6 करोड़ का घाटा हुआ

5) TATVA CHINTAN PHARMA <RED>

Q1 में मुनाफा 58% गिरकर 10 करोड़ रुपये, आय 17% घटकर 88 करोड़ रुपये रही

6) ASTEC LIFE <RED>

Q1 में मुनाफा 12% गिरकर 11 करोड़ रुपये हुआ, मार्जिन 19% से घटकर 14% हुई

7) CRAFTSMAN AUTOMATION <GREEN>

Q1 में आय 56% बढ़कर 677 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा बढ़कर 56.64 करोड़ रुपये हुआ

8) SONATA SOFTWARE <GREEN>

Q1 में मुनाफा 7% बढ़कर 108 करोड़ रुपये हुआ, आय 21% बढ़कर 1779 करोड़ रुपये हुई

9) CHENNAI PETRO <GREEN>

Q1 में मुनाफा बढ़कर 2359 करोड़, आय बढ़कर 23163 करोड़ रुपये हुई

10) SHANTHI GEARS <GREEN>

Q1 में मुनाफा 57% बढ़कर 13 करोड़, आय 48% बढ़कर 99 करोड़ रुपये हुई

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और अन्य स्टॉक्स जिनमें दिख सकता है एक्शन

नीरज वाजपेयी की टीम

1- TATA STEEL (Green)

Q1 में अनुमान से अच्छे नतीजे, मुनाफा 7714 करोड़ रुपये रहा, Q1 में मार्जिन 20.4% से बढ़कर 23.6% हुई

2- JINDAL STAINLESS (GREEN)

Q1 में मुनाफा 8% बढ़कर 329 करोड़ रुपये, आय 36% बढ़कर 5474 करोड़ रुपये हुई

3-JSPL (GREEN)

Jindal Stainless के अच्छे नतीजों के कारण शेयर में तेजी संभव है

4- IEX (RED)

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 69 करोड़ रुपये, आय 98 करोड़ रुपये रही

5- MACROTECH DEVELOPERS (RED)

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मार्जिन 21% से घटकर 17% हुई

6- LUPIN (GREEN)

Azilsartan Medoxomil टैबलेट के लिए USFDA की मंजूरी मिली

7- GSK PHARMA (Green)

Q1 में आय 4% बढ़कर 745 करोड़ रुपये, मार्जिन 18% से बढ़कर 20% हुई

8- JINDAL DRILLING (Green)

Q1 में आय बढ़कर 133 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 44 करोड़ रुपये हुआ

9-ADVANI HOTELS (Green)

Q1 में 5 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

10- ITC (GREEN)

आज इस स्टॉक में मोमेंटम दिखने के संभावना है

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।