Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और अन्य स्टॉक्स जिनमें दिख सकता है एक्शन

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Jul 26, 2022 पर 8:08 AM
Story continues below Advertisement
Sun Pharmaceutical Industries में एलआईसी ने हिस्सेदारी 7.02% से घटाकर 5.02% कर ली है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results on July 26: आज यानी 26 जुलाई 2022 को Larsen & Toubro, Asian Paints, Baid Finserv, Bajaj Auto, Tata Power Company, Union Bank of India, Aditya Birla Sun Life AMC, United Spirits, Ujjivan Small Finance Bank, UTI Asset Management Company, Greenlam Industries, Ramco Systems, Symphony, Sanofi India, Shoppers Stop, Apollo Pipes, EIH Associated Hotels, EPL, Ethos, KEI Industries, Mahindra EPC Irrigation, PNB Gilts, SIS, South Indian Bank, and TTK Healthcare आदि कंपनियां अपनी जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Tata Steel

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 13 प्रतिशत गिरकर 7,765 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर आय 18.6 प्रतिशत बढ़कर 63,430 करोड़ रुपये रही। बढ़ी हुई इनपुट लागत, टैक्स खर्च की वजह से कंपनी के मुनाफे में कमी आई।


Axis Bank

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए बैंक का मुनाफा 91 प्रतिशत बढ़कर 4,125 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर आय 21 प्रतिशत बढ़कर 9384 करोड़ रुपये रही। प्रोविजंस में गिरावट आने के कारण बैंक का मुनाफा बढ़ा।

Glaxosmithkline Pharmaceuticals

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 8.3 प्रतिशत बढ़कर 116.23 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर आय 3.7 प्रतिशत बढ़कर 745.10 करोड़ रुपये रही।

Lupin

ल्युपिन को Azilsartan Medoxomil टैबलेट्स के लिए अमेरिकी FDA से मंजूरी मिली। ये दवा ल्युपिन के नागपुर यूनिट में बनाई जायेगी।

Tech Mahindra

तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 25 प्रतिशत गिरकर 1132 करोड़ रुपये रहा। जबकि तिमाही आधार पर आय 4.9 प्रतिशत बढ़कर 12708 करोड़ रुपये रही। कमजोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा।

Gainers & Losers: ऐसे 10 स्टॉक्स जिसमें 25 जुलाई को दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Sonata Software

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 108 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर आय 40.2 प्रतिशत बढ़कर 1178.86 करोड़ रुपये रही। कंपनी को बोनस इश्यू के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली।

Sun Pharmaceutical Industries

भारतीय जीवन बीमा (Life Insurance Corporation) निगम ने 17 मई-22 जुलाई 2022 के दौरान खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 4.8 करोड़ इक्विटी शेयर या 2% हिस्सेदारी बेच दी है। इससे कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी पहले के 7.02% से घटकर 5.02% हो गई।

PTC Industries

कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Aerolloy Technologies (ATL) के तहत Titanium ingots के निर्माण के लिए वैक्यूम आर्क रीमेल्टर (VAR) का अधिग्रहण करने की घोषणा की।

Strides Pharma Science

कंपनी को NCDs के जरिये 150 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली।

Tejas Networks

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड घाटा 6.64 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर आय 12.8 प्रतिशत घटकर 125.76 करोड़ रुपये रही।

Tanla Platforms

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 4 प्रतिशत घटकर 100.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर आय 27.7 प्रतिशत बढ़कर 800.1 करोड़ रुपये रही। कमजोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।