सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 28, 2022 पर 8:37 AM
Story continues below Advertisement
VIP Industries के अच्छे नतीजों के कारण Safari Ind के शेयर में तेजी संभव है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) TATA MOTORS <RED>

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, EBITDA 3% गिरकर 5,323 करोड़ रुपये हुआ, Q1 में घाटा 4,323 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,006 करोड़ रुपये हुआ


2) UNITED BREWERIES <RED>

Q1 में मुनाफा घटकर 162 करोड़ रुपये, मार्जिन 15% से गिरकर 10.9% हुई

3) DIXON TECHNOLOGIES <GREEN>

Q1 में मुनाफा बढ़कर 46 करोड़ रुपये, आय 53% बढ़कर 2,855.1 करोड़ रुपये

4) BLUE DART <GREEN>

Q1 में आय बढ़कर 1293.3 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 118.79 करोड़ रुपये

5) BIOCON <RED>

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मार्जिन 22.1% से घटकर 18.7% हुई

6) NOVARTIS <GREEN>

Q1 में मुनाफा बढ़कर `52.3 Cr, आय बढ़कर `120.9 Cr

7) SPICEJET <RED>

DGCA ने 8 हफ्तों के लिए उड़ानों में 50% की कटौती की

कई तकनीकी गड़बड़ियों के बाद DGCA का सख्त फैसला

8) INTERGLOBE AVIATION <GREEN>

DGCA ने 8 हफ्तों के लिए SpiceJet की 50% उड़ानें घटाई

9) WELSPUN INDIA <RED>

Q1: मुनाफा घटकर `22.4 Cr, आय घटकर `1,957.3 Cr

10) BAJAJ FINSERV <GREEN>

बोनस, स्टॉक स्प्लिट पर बोर्ड बैठक आज, शेयर में तेजी की उम्मीद

एक स्टॉक में 8 रुपये और दूसरे में 30 रुपये की तेजी की उम्मीद, डीलिंग रूम्स ने इन 2 स्टॉक्स में कराई बंपर खरीदारी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- VIP Industries (Green)

Q1 में मुनाफा बढ़कर 69 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 591 करोड़ रुपये, मार्जिन 17.4% रही

2- Safari Industries (Green)

VIP Industries के अच्छे नतीजों के कारण शेयर में तेजी संभव है

3- Elantas Beck India (Green)

Q1 में मुनाफा 63% बढ़कर 20 करोड़ रुपये, आय 49% बढ़कर 171 करोड़ रुपये

4- Aarti Drugs (Red)

Q1 में मुनाफा 29% गिरकर 35 करोड़ रुपये, मार्जिन 13.7% से गिरकर 10.8% हुई

5- Latent View Analytics (Red)

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 41% गिरकर 31 करोड़ रुपये हुआ

6- Schaeffler India Q1 (Green)

Q1 में मुनाफा 76% बढ़कर 226 करोड़ रुपये, आय 42% बढ़कर 1,749 करोड़ रुपये

7- Dhampur Sugar Mills Q1 (Green)

Q1 में मुनाफा 26% बढ़कर 39 करोड़ रुपये, आय 48% बढ़कर 703 करोड़ रुपये

8- EIH Q1 (Green)

Q1 में 113 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 63 करोड़ रुपये का मुनाफा

9- MAHARASHTRA SEAMLESS (Green)

Q1 में आय 93% बढ़कर 1334 करोड़ रुपये, मुनाफा 59% बढ़कर 153 करोड़ रुपये

10- POONAWALLA FINCORP (Green)

Q1 में आय बढ़कर 572 करोड़ रुपये, मुनाफा 176 करोड़ रुपये

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।