3 अगस्त से 1 सितंबर के बीच LIC ने JSW Steel के 2% शेयर खरीदे हैं
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1. GAIL <GREEN>
बोनस जारी करने की एक्स-डेट 6 सितंबर, शेयर में तेजी संभव है
2. GNA AXLES <GREEN>
नॉर्थ अमेरिका में क्लास 8 ट्रकों का ऑर्डर 5 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा
3. ACC <GREEN>
MORGAN STANLEY ASIA ने 9.41 लाख शेयर खरीदे
4. PVR <GREEN>
SOCIETE GENERALE ने 3.23 लाख शेयर खरीदे
5. DODLA DAIRY <GREEN>
TPG Holdings ने कंपनी की 6.72% हिस्सेदारी बेची। TPG Holdings ने हिस्सेदारी 9.80% से घटाकर 3.08% की
6. MAHINDRA LIFESPACE DEVELOPERS <RED>
ICICI Prudential MF 2.01% हिस्सेदारी बेची। ICICI Prudential MF ने हिस्सेदारी 7.09% से घटाकर 5.08% की
7. TATA MOTORS <RED>
यूरोप और UK में बढ़ती चिंताओं से शेयर में दबाव की आशंका है
3 अगस्त से 1 सितंबर के बीच LIC ने कंपनी के 2% शेयर खरीदे
2. Chalet Hotels
दिल्ली के टर्मिनल 3 पर होटल के निर्माण के लिए DAIL के साथ करार किया। होटल के निर्माण से लेकर कंपनी रख-रखाव का काम करेगी
3. M&M Financial
सालाना आधार पर अगस्त में डिस्बर्समेंट 75% बढ़कर 3,740 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर ग्रॉस बिजनेट एसेट्स में 12% की ग्रोथ रही। सालाना आधार पर अगस्त में कलेक्शन Efficiency 96% रही। आज शेयर में तेजी में कारोबार होने की उम्मीद है
4. PREMIER EXPLOSIVES (GREEN)
PSLV लॉन्च व्हीकल में कंपनी का PSOM-XL मोटर इस्तेमाल होगा
5. Paras Defense
आज प्राइवेट डिफेंस शेयरों में तेजी में कारोबार होने की उम्मीद है। प्राइवेट डिफेंस कंपनियों में अच्छे निवेश की उम्मीद से शेयर में तेजी संभव है
6. Astra Micro (GREEN)
आज प्राइवेट डिफेंस शेयरों में तेजी में कारोबार होने की उम्मीद
7. Titagarh Wagons (GREEN)
आज शेयर में निचले स्तरों से खरीदारी की उम्मीद है
8. Mangalore Chem
Gee Bee Securities ने 2 सितंबर को 7.7 लाख शेयर खरीदे
9. IndiGo (GREEN)
त्योहारों से बढ़ती डिमांड की वजह से आज ये शेयर तेजी में ट्रेड कर सकता है
10. Zomato (GREEN)
शेयर में आज खरीदारी देखने को मिल सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )