SH KELKAR की दूसरी तिमाही में ऊंची लागत से मुनाफे पर हल्का असर पड़ा है। वहीं Q2 में यूरोपीय बाजारों में कंपनी ने दाम थोड़े बढ़ाए हैं
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) WIPRO
अच्छे विदेशी संकेतों की वजह से तेजी जारी रहने की उम्मीद है
2) INFOSYS
अच्छे विदेशी संकेतों की वजह से तेजी जारी रहने की उम्मीद है
3) TECH MAHINDRA
अच्छे विदेशी संकेतों की वजह से आज शेयर में खरीदारी की उम्मीद है
4) BHARTI AIRTEL
Bharti Telecom Limited 9.62 करोड़ शेयर खरीदे। कंपनी की 1 महीने में 5G सेवा शुरू करने की योजना है। कंपनी की 2023 तक देश के सभी शहरों में 5G सेवा देने की योजना है
5) TANLA PLATFORMS
कंपनी के बोर्ड की बैठक आज, शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
6) LYKIS LIMITED
बड़ी ब्लॉक के बाद आज शेयर में दबाव दिख सकता है
7) ONGC
क्रूड़ का भाव गिरकर $90/प्रति बैरल पर पहुंचा। सात महीने के निचले स्तर पर क्रूड़ का भाव पहुंचा। जुलाई से अब तक क्रूड़ के दामों में 35% की कटौती नजर आई है। जुलाए में क्रूड़ का भाव $140/प्रति बैरल था
8) BERGER PAINTS
लगातार चौथे दिन क्रूड में गिरावट, ब्रेंड $89 के नीचे फिसला। जनवरी 2022 के बाद सबसे निचले स्तरों पर ब्रेंट में कारोबार हो रहा है
9) KANSAI NEROLAC
लगातार चौथे दिन क्रूड में गिरावट, ब्रेंड $89 के नीचे फिसला। जनवरी 2022 के बाद सबसे निचले स्तरों पर ब्रेंट में कारोबार हो रहा है
10) INDIGO PAINTS
लगातार चौथे दिन क्रूड में गिरावट, ब्रेंड $89 के नीचे फिसला। जनवरी 2022 के बाद सबसे निचले स्तरों पर ब्रेंट में कारोबार हो रहा है
सुमित मेहरोत्रा की टीम
1. Ramkrishna Forgings
फंड जुटाने को लेकर 12 सितंबर को कंपनी बोर्ड की बैठक होगी
2. AB Fashion
SEBI ने कंपनी को सिक्योरिटी कॉन्ट्रैक्ट नियमों से छूट दी। Caladium Investment को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने पर छूट दी
3. Blue Dart
साल की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर का भाव, आज भी तेजी संभव है
4. BHEL
3 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा ओपन इंटरेस्ट, शेयर में तेजी संभव है
5. Kernex
साल की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर का भाव, आज भी तेजी संभव है
6. Titagarh wagons
दिन की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर का भाव, आज भी तेजी संभव है
7. Bluestar
SBI MF ने 2 सितंबर को कंपनी में 0.27% हिस्सेदारी बढ़ाई। SBI MF ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 7.51% की
8. MEP infra
प्रमोटर ने 29-30 अगस्त को कंपनी में 0.71% हिस्सेदारी खरीदी है
9. CG Power
Standard Chartered Singapore ने 1.38 करोड़ शेयर बेचे। DSP ने 98.78 लाख, HDFC Life 35 लाख शेयर खरीदे हैं जबकि Socite generale ने भी 4.67 लाख शेयर खरीदे हैं
10. IndiGo
IndiGo में 2000 करोड़ रुपये तक बड़ी ब्लॉक डील संभव है। Morgan Stanley ने ब्लॉक डील लॉन्च की है। गंगवाल परिवार ब्लॉक डील के जरिए 2.8% हिस्सा बेचेगा। गंगवाल परिवार आज 1.08 करोड़ शेयर बेचेगा। मौजूदा भाव से 6.5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील के लिए 1850 रुपये प्रति शेयर का बेस प्राइस तय हुआ है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )