Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Feb 22, 2022 पर 8:05 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) THYROCARE TECHNOLOGIES <GREEN>

पैरेंट कंपनी API Holdings के IPO को SEBI से मंजूरी। IPO से 6250 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी।


2) METROPOLIS HEALTHCARE <GREEN>

API Holdings के IPO को SEBI से मंजूरी

3) DR LAL PATHLABS <GREEN>

API Holdings के IPO को SEBI से मंजूरी

4) KRSNAA DIAGONISTICS <GREEN>

हिमाचल सरकार के साथ कंपनी ने करार किया। कंपनी सरकारी हेल्थ संस्थाओं को डॉयग्नॉस्टिक सेवाएं देगी।

5) CADILA HEALTHCARE <RED>

CDSCO से CORBEVAX को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी। CORBEVAX कोरोना की वैक्सीन है जो 12-18 साल को दी जाएगी।

6) ADVANI HOTELS <RED>

Delta Corp ने 99.4 रुपये/ शेयर के भाव पर 5,41,797 शेयर बेचे

7) AARTI INDUSTRIES <RED>

$97 के पार हुआ ब्रेंट, केमिकल शेयरों में दबाव की आशंका

8) DEEPAK NITRITE <RED>

$97 के पार हुआ ब्रेंट का भाव, केमिकल शेयरों में दबाव की आशंका

9) BIRLASOFT <RED>

आज शेयर भारी दबाव के साथ कामकाज करता दिख सकता है

10) APOLLO TYRES <RED>

रूस-यूक्रेन संकट और रबर तेजी के कारण शेयर में दबाव संभव

Global market:रूस-यूक्रेन संकट गहराया, ग्लोबल बाजारों में बिकवाली,क्रूड का भाव 96 डॉलर के पार

नीरज वाजपेयी की टीम

1- ONGC (Green)

$97 के पार पहुंचा कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद

2- OIL (Green)

$97 के पार पहुंचा कच्चे तेल, शेयर में खरीदारी की उम्मीद

3- SELAN EXP. (Green)

$97 के पार पहुंचा कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद

4- HOEC (Green)

$97 के पार पहुंचा कच्चे तेल का भाव, शेयर में खरीदारी की उम्मीद

5- GAIL (Green)

$97 के पार पहुंचा कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद

6- HUL (Red)

$97 के पार पहुंचा कच्चे तेल, शेयर में दबाव दिख सकता है

7- BERGER PAINTS (Red)

$97 के पार पहुंचा कच्चे तेल का भाव, शेयर में बिकवाली की आशंका

8- INDIGO PAINTS (Red)

$97 के पार पहुंचा कच्चे तेल, शेयर में दबाव दिख सकता है

9- BPCL (Red)

$97 के पार पहुंचा कच्चे तेल का भाव, शेयर में बिकवाली की आशंका

10- IOC (Red)

$97 के पार पहुंचा कच्चे तेल, शेयर में दबाव दिख सकता है

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।