जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स का सुझाव दे रहे हैं दोनों टीम के कैप्टन
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
01 BRITANNIA <GREEN>
Q4 में मुनाफा 360 करोड़ रुपये से बढ़कर 378 करोड़ रुपये रहा, आय बढ़कर 3,550.5 करोड़ रुपये रही
02 TITAN COMPANY <RED>
Q4 में मुनाफा 7.2% गिरकर 491 करोड़ रुपये रहा, EBITDA मार्जिन घटकर 10.7% रही
03 GODREJ PROPERTIES <GREEN>
Q4 में 191.6 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 260 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q4 में आय 432.6 करोड़ से बढ़कर 1,330.6 करोड़ रुपये हुई।
04 JSW ENERGY <GREEN>
Q4 में आय 55.5% बढ़कर 2,440.7 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा बढ़कर 864.3 करोड़ रुपये हुआ
05 RAMKRISHNA FORGINGS <GREEN>
Q4 में आय 38% बढ़कर 718.7 करोड़ रुपये हुआ, मुनाफा बढ़कर 83.9 करोड़ रुपये हुआ
06 JINDAL STAINLESS <GREEN>
Q4 में आय 68% बढ़कर 6563.51 करोड़, मुनाफा बढ़कर 750 करोड़ रुपये हुआ
07 JBM AUTO <GREEN>
Q4 में आय 44% बढ़कर 1,072.3 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 85.63 करोड़ रुपये हुआ
08 MISHTANN FOODS <GREEN>
Mishtann ब्रांड के तहत कंपनी ने 'रॉक सॉल्ट' लॉन्च किया
09 EIH ASSOCIATED HOTELS <GREEN>
Q4 में आय बढ़कर 60.6 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 6.7 करोड़ रुपये हुआ
10 TATA STEEL <GREEN>
Q4 में आय 38.5% बढ़कर 69,323.5 करोड़ रुपये, मुनाफा 37% बढ़कर 9,835 करोड़ रुपये हुआ
Q4 में मुनाफा 84% बढ़कर 168 करोड़ रुपये हुआ, आय 66% बढ़कर 1318 करोड़ रुपये हुई
2- NEWGEN SOFTWARE (Green)
Q4 में मुनाफा 9% बढ़कर 57 करोड़, आय 16% बढ़कर 237 करोड़ रुपये हुई
3- CASTROL (Red)
Q4 में मुनाफा 244 करोड़ से घटकर 228 करोड़ हुआ, आय 1,236 करोड़ रही
4- ALEMBIC (Green)
Q4 में आय 1,280 करोड़ से बढ़कर 1,416 करोड़ हुई, मुनाफा 35.4 करोड़ रुपये हुआ
5- HERO MOTO (Red)
Q4 में आय घटकर 7497 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 881 करोड़ से घटकर 611 करोड़ हुआ
6- RAILTEL (GREEN)
कंपनी को South Western Railway से 107 करोड़ का ऑर्डर मिला
7- ELECON ENGG (Green)
Q4 में मुनाफा 46% बढ़कर 46 करोड़ रुपये, आय 334 करोड़ रुपये हुई
8- ERIS LIFE (Red)
Q4 में कंपनी का मार्जिन 34% से घटकर 31.7% हुई
9- BAJAJ AUTO (Red)
सप्लाई में बाधा, बेस मेटल्स में तेजी से शेयर में दबाव की आशंका है। पार्ट की उपलब्धता कम, उत्पादन 15-20% गिर सकता है
10- COAL INDIA (Green)
अप्रैल में रिकॉर्ड स्तरों तक पहुंची बिजली की मांग, शेयर में तेजी संभव है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )