Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jun 27, 2022 पर 8:31 AM
Story continues below Advertisement
आज BAJAJ AUTO के बोर्ड की बैठक होगी जिससे शेयर में तेजी की उम्मीद है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) DR REDDY’S LABORATORIES <GREEN>

Indivior के साथ Suboxone दवा का मामला सेटल किया। दवा इस्तेमाल Opioid Disorder और Dependence के लिए सेटलमेंट से Dr Reddy's को मार्च 2024 तक 7.2 करोड़ डॉलर मिलेंगे। Eton Pharma का इंजेक्टेबल पोर्टफोलियो 5 करोड़ डॉलर में खरीदेगी।


2) TATA POWER <GREEN>

Tata Power Solar ने फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की शुरुआत की

3) APTUS VALUE HOUSING FINANCE <GREEN>

Credit Rating ने कंपनी की रेटिंग बढ़ाई, शेयर में तेजी संभव है

4) SIS LTD <GREEN>

शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर बोर्ड की बैठक 29 जून को होगी

5) BAJAJ AUTO <GREEN>

बोर्ड की बैठक आज, शेयर में तेजी की उम्मीद है

6) GHCL <GREEN>

तमिलनाडु के मदुरई में नई स्पिनिंग यूनिट की शुरुआत की

7) TATA MOTORS <GREEN>

अच्छे विदेशी संकेतों के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद है

8) HONEYWELL AUTOMATION <GREEN>

Nomura की खरीदारी की सलाह, 39,827 रुपये/शेयर का लक्ष्य रखा है

9) ICICI BANK <GREEN>

10) VEDANTA <GREEN>

JPMorgan की खरीदारी की सलाह, 490 रुपये/शेयर का लक्ष्य रखा है

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- POLYCAB (Green)

16 महीनों के नीचे पहुंचा कॉपर का भाव, शेयर में तेजी संभव है

2- KEI IND (Green)

16 महीनों के नीचे पहुंचा कॉपर का भाव, शेयर में तेजी संभव है

3- FINOLEX CABLES (Green)

16 महीनों के नीचे पहुंचा कॉपर का भाव, शेयर में तेजी संभव है

4- HAVELLS (Green)

16 महीनों के नीचे पहुंचा कॉपर का भाव, शेयर में तेजी संभव है

5- DELTA CORP (Red)

GoM की रिपोर्ट पर GST काउंसिल चर्चा करेगी, सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST को लेकर चर्चा होगी

6- NAZARA (Red)

GST काउंसिल ऑनलाइन गेमिंग पर लगा सकता है GST: सूत्र

ऑनलाइन गेमिंग पर 28% लग सकता है GST: सूत्र

7- ZOMATO (Red)

Zomato बोर्ड ने Blinkit के अधिग्रहण को मंजूरी दी, बोर्ड ने 4447 करोड़ रुपये में सौदे को मंजूरी दी

8- MARTUI (Green)

BofA की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 9,500 रुपये/शेयर तय किया

9- HEROMOTO (Green)

शेयर में आज तेजी देखने को मिल सकती है

10- KOTAK BANK (Green)

शेयर में आज तेजी देखने को मिल सकती है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 27, 2022 8:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।