Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 08, 2022 / 5:46 PM IST

Closing Bell: दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 581 अंक चढ़ा, निफ्टी 16000 के पार हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 581.34 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 53,424.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 150.30 अंक यानी 0.95 फीसदी की मजबूती के साथ 16,013.45 के स्तर पर बंद हुआ है।

Closing Bell- 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज तेजी लौटती दिखी और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। 08 फरवरी के काोरबार में निफ्टी 16000 के पार बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में IT, रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। वहीं FMCG, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते आज बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.57 फीसदी औ

Stock Market Live
Stock Market Live
MARCH 08, 2022 / 3:38 PM IST

Closing Bell- 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज तेजी लौटती दिखी और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। 08 फरवरी के काोरबार में निफ्टी 16000 के पार बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में IT, रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। वहीं FMCG, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते आज बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.57 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 581.34 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 53,424.09 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 150.30 अंक यानी 0.95 फीसदी की मजबूती के साथ 16,013.45 के स्तर पर बंद हुआ है।

    MARCH 08, 2022 / 3:29 PM IST

    Shriram City interim dividend : श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस ने ऐलान किया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंगलवार को हुई अपनी बैठक में प्रति शेयर 27 रुपये (फेस वैल्यू का 270 फीसदी) के दूसरे अंतरिम डिविडेंड (interim dividend) का ऐलान किया, जो वित्त वर्ष 2021-22 के लिए है।कंपनी के बोर्ड ने इलिजिबिल शेयरहोल्डर्स को दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट 17

      MARCH 08, 2022 / 3:11 PM IST

      सेंट्रल बैंक की डिजिटल करेंसी इस साल हो सकती है लॉन्च- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन


      आज बंगलूरू में डिजिटल ग्लोबल फोरम 2022 में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि आरबीआई इसी साल अपना डिजिटल करेंसी लॉन्च कर देगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमने आरबीआई के साथ डिजिटल करेंसी पर कई बार विचार-विमर्श किया है। हमारा मानना है कि आरबीआई को अपनी डिजिटल करेंसी देश की जरुरतों को ध्यान में रखकर अपने हिसाब से डिजाइन करना चाहिए।

      उन्होंने कहा कि इस साल आरबीआई अपनी डिजिटल करेंसी लेकर आ सकता है। बता दें कि फाइनेंस बिल 2022 में प्रस्ताव रखा गया था कि एक सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को भी बैंक नोट के तौर पर मान्यता दी जानी चाहिए।8 फरवरी की पोस्ट पॉलिसी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान आरबीआई के डिप्टी गर्वनर टी रबी शंकर (T Rabi Sankar) ने कहा था कि आरबीआई पिछले 2 साल से CBDC पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित अगला कदम एक पायलट प्रोजेक्ट और क्रिप्टोकरेंसी की अवधारणा की व्यवहारिकता की जांच होगा।

        MARCH 08, 2022 / 2:54 PM IST

        Nickle Surges 100% : निकेल का प्राइस 100 उछला, एनालिस्ट्स ने बताई यह वजह

        निकेल (Nickle) का प्राइस मंगलवार (8 मार्च) को 100 फीसदी उछल गया। इसने दुनियाभर के लोगों को हैरान कर दिया है। इसका प्राइस 100 फीसदी बढ़कर 100,000 डॉलर प्रति टन को पार कर गया। सोमवार को निकेल का भाव 60 फीसदी चढ़ा था। एक्सपर्ट्स निकेल के प्राइस में उछाल की वजहों का एनालिसिस कर रहे हैं।

        कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी वजह शॉर्ट कवरिंग (Short Covering in Nickle) है। दरअसल, ट्रेडर्स को निकेल की कीमतों में नरमी का अनुमान था। इस वजह से उन्होंने इसमें काफी शॉर्ट पॉजिशन बना रखी थी। इधर, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से हालात बदल गए हैं। रूस पर अमेरिका और पश्चिमी देशों के प्रतिबंध से निकेल की सप्लाई घटने का अनुमान है। इस वजह से इसकी कीमतों में तेजी दिखी। इससे शॉर्ट पॉजिशन बनाने वाले ट्रेडर्स ने अचानक शॉर्ट-कवरिंग शुरू कर दी, जिससे इसका कीमत 100 फीसदी उछल गई।

          MARCH 08, 2022 / 2:33 PM IST

          HDFC : निफ्टी बैंक (Nifty Bank) के मंदी के ट्रेंड में प्रवेश करने के साथ मंगलवार को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और हाउसिंग डेवलपमेंट फैइनेंस कॉर्प (HDFC) के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने लगातार दूसरे सेशन में 52 हफ्ते का लो छूआ है। दोपहर 2.15 बजे एचडीएफसी बैंक का शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,311 रुपये पर और एचडीएफसी का शेयर लगभग 1 फीसदी कमजोर होकर 2,107 पर कारोबार कर रहा है। दोनों हैवीवेट शेयरों में कमजोरी की वजह लगातार फॉरेन फंड की निकासी के बीच फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का प्रेशर रहा है।

          मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने CNBCTV18.com को बताया, “भारत के फाइनेंशियल सेक्टर की वैल्युएशन आकर्षक स्तरों पर है। लेकिन एफआईआई (FII) की बिकवाली कीमतों को सेटल और कंसॉलिडेट नहीं होने दे रही है। अभी तक, हम ग्लोबल कीमतों के ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं।”

            MARCH 08, 2022 / 2:21 PM IST

            Shivangi Sarda की बाजार पर राय

            Shivangi Sarda ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में कमजोरी नजर आ रही है। ये इस समय बियरिश ट्रेजेक्टरी में कोराबार कर रहा है। कुल मिलाकर पूरे में बाजार में ही कमजोरी दिखाई दे रहा है। निफ्टी पर राइज पर बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी में अब अगला अहम सपोर्ट 15500 के स्तर पर बनता हुआ दिखाई दे रहा है।

            बैंक निफ्टी पर राय देते हुए शिवांगी ने कहा कि आज बैंकिंग स्टॉक्स और फाइनेशियल स्टॉक्स कमजोर नजर आ रहा हैं। इसमें गिरावट देखने को मिली है। वहीं बैंक निफ्टी में भी वीकनेस बनी हुई । इसलिए हमारा मानना है कि जब तक बैंक निफ्टी 32500 को सरपास नहीं करता तब तक इसमें दबाव बना रहेगा। इसमें उछाल आने पर 32300 और 32500 के लेवल देखने को मिल सकते हैं।

              MARCH 08, 2022 / 2:00 PM IST

              सरकार विचार-विमर्श के बाद क्रिप्टोकरेंसी पर रखेगी अपना पक्ष- एफएम निर्मला सीतारमन

              वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने आज बंगलुरु में हुए इंडिया ग्लोबल फोरम में क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म CoinSwitch के फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव आशीष सिंघल के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर अपना पक्ष इसपर चालू विचार-विमर्श की प्रक्रिया पूरी होने जाने के बाद रखेगी। उन्होंने आगे कहा कि क्रिप्टोकरेंसी पर कंस्लटेशन (विचार-विमर्श) की प्रक्रिया जारी है और इसमें भाग लेने के लिए हम आपका स्वागत करते है। इस प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद वित्त मंत्रालय इसपर विचार करने के लिए बैठक करेगा। इसकी जरुरत इसलिए है कि क्योंकि हमें लगता है कि प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि इस मामले में किसी वैधानिक प्रक्रिया का उल्घंन तो नहीं हो रहा है । यह दोनों प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद हम क्रिप्टोकरेंसी पर अपनी राय रखेंगे। मैं जानती हूं कि आप सभी मुझसे यह जानना चाहते है कि क्या आप क्रिप्टोकरेंसी को बैन करेगी या इसको रेगुलेट करेगी। लेकिन मैं अभी इसपर कुछ नहीं कहने वाली हूं लेकिन इसपर चालू विचार विमर्श प्रक्रिया के बाद हम इसपर बात करेंगे। मुझे इस बात की खुशी है कि आपने क्रिप्टोकरेंसी पर लगाए गए टैक्स का स्वागत किया है।

                MARCH 08, 2022 / 1:42 PM IST

                Gold Price Today 8th March: रूस और यूक्रेन क्राइसिस के बीच आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, अभी भी सोना नए पीक की तरफ आगे बढ़ता नजर आ रहा है। ज्वैलरी बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 53,400 रुपये के पार कारोबार करता नजर आया। वहीं चांदी का रेट 70,300 के ऊपर चल रही है। 24 कैरेट सोने का भाव 53,410 रुपये पर खुला। कल सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 53,595 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 185 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 53,196 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 48,924 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 40,058 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 31245 रुपये रहा।

                  MARCH 08, 2022 / 1:21 PM IST

                  अब फीचर फोन से भी होगा यूपीआई पेमेंट, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया लॉन्च

                  अब फीचर फोन से भी यूपीआई पेमेंट होगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार (8 मार्च) को इसके लिए अलग यूपीआई लॉन्च किया। इसके UPI123Pay नाम दिया गया है। उन्होंने डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24x7 हेल्पलाइन भी लॉन्च की। इसका नाम डिजीसाथी है। इन दोनों का सीधा संबंध आम आदमी से है। UPI123Pay की मदद से आप फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। स्कैन एंड पे छोड़ सभी तरह के ट्रांजेक्शन इससे किए जा सकेंगे। पेमेंट के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं होगा। इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइन नंबर और बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा।

                    MARCH 08, 2022 / 1:07 PM IST

                    Ramkrishna Forgings ने अमेरिकी एक्सल मैन्युफैक्चरर से की साझेदारी, शेयर 4% उछला

                    रामकृष्ण फोर्जिंग (Ramkrishna Forgings) के शेयर का भाव 8 मार्च को सुबह के सत्र में 4 प्रतिशत उछल गया। कंपनी ने लाइट व्हीकल (light vehicle (LV) सेगमेंट के लिए एक अमेरिकी एक्सल निर्माता (American axle manufacturer) के साथ साझेदारी की घोषणा की जिसके बाद कंपनी के शेयर में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

                    कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा "संयुक्त राज्य अमेरिका में एक प्रमुख एक्सल निर्माता ने रोल्ड, जाली और मशीनी प्रोडक्ट्स बनाने वाली Ramkrishna Forgings के साथ पांच साल की अवधि में 70 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट्स की आपूर्ति करने के लिए करार किया है। आपूर्ति किये जाने वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग रियर एक्सल एप्लीकेशंस में किया जाएगा।"

                      MARCH 08, 2022 / 12:46 PM IST

                      $150 का होगा क्रूड?

                      कच्चा तेल का भाव 125 डॉलर के पार निकला है। ब्रेंट ने आज $127.16 का स्तरछूआ है। बतातें चले कि ब्रेंट का भाव लगातार 4 महीनों से चढ़ रहा है। ब्रेंट बीते 4 महीनों में 62% से भी ज्यादा चढ़ा है। ब्रेंट का भावसिर्फ मार्च में ही करीब 24% चढ़ा है। WTI का भाव भी $120 के पार निकला है। WIT के दाम 4 महीनों में करीब 66% चढ़े है। सिर्फ सिर्फ मार्च में WIT के दाम ही 26% चढ़े है। इस बीच MCX पर क्रूड का भाव 9300 के करीब पहुंचा है। MCX पर कच्चा तेल 4 महीनों में 70% चढ़ा है।

                      क्रूड में क्यों लगी है आग?

                      कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल की वजहों पर नजर डालें तो तमाम कमोडिटी बाजार जानकारों का कहना है कि यूएस रूस के ऑयल बास्केट पर प्रतिबंध लगा सकता है । रूस का कहना है कि अगर ऐसा होता है तोक्रूड$300 का होगा। रूस से सबसे ज्यादा क्रूड जर्मनी खरीदता है। बता दें कि रूस 70 लाख BBL क्रूड एक्सपोर्ट करताहै।

                        MARCH 08, 2022 / 12:28 PM IST

                        बेस मेटल्स में उतार चढ़ाव

                        रूस और यूक्रेन के बीच बेस मेटल्स की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। LME पर एल्यूमीनियम, कॉपर के भाव गिरे है। LME पर कॉपर 2.69%, एल्यूमीनियम 2.62% गिरा है जबकि निकेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। LME पर निकेल की कीमतों में 62% की तेजी आई है। निकेल का भाव $40,000 प्रति टन पर पहुंचा है। कमोडिटी बाजार एक्सपर्ट्स का कहना है कि मुनाफावलूसी के कारण एल्यूमीनियम, कॉपर के भाव में गिरावट देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रूड की कीमतों में तेजी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी नहीं है। बढ़ती महंगाई से मांग गिरने की आशंका से कॉपर का भाव गिरा है। इस बीच जर्मनी ने रूस के एनर्जी बास्केट पर प्रतिबंध ना लगाने की सिफारिश की है।

                        रूस का निकेल कनेक्शन

                        रूस के निकेल कनेक्शन पर नजर डालें तो रूस, विश्व का तीसरा बड़ा उत्पादक है। रूस, निकेल का 6% ग्लोबल मांग को पूरा करता है।

                          MARCH 08, 2022 / 12:16 PM IST

                          Gold Prices Today : यूएस डॉलर (US dollar) के कई महीनों के निचले स्तर पर पहुंचने के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 8 मार्च को सोना 2,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर से फिसल गया। वहीं, रूस-यूक्रेन के बीच की बातचीत (Russia-Ukraine talks) बमुश्किल आगे बढ़ने के साथ इनवेस्टर्स के राहत सांस लेने के बाद पैलेडियम (palladium) भी अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 9.35 बजे गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स (gold contracts) 0,04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 53,498 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये, वहीं चांदी 0.1 फीसदी मजबूत होकर 70,039 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर पहुंच गई।

                          शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ रिसर्च रवि सिंह ने कहा, यूक्रेन-रूस टेंशन (tensions between Ukraine and Russia) में बढ़ोतरी के बीच सोने में बढ़त बनी हुई है और कमोडिटीज की कीमतें बढ़ने से महंगाई से पैदा मंदी का खतरा पैदा हो गया है। सोने में तेजी जारी रहेगी और यहां से हालात ज्यादा बिगड़े तो निकट भविष्य में यह 55,000 रुपये तक जा सकता है।

                            MARCH 08, 2022 / 12:00 PM IST

                            Credit Suisse ने घटाई भारत की रेटिंग, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने दिखाया असर

                            CNBC-TV18 की 8 मार्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेटिंग एजेंसी क्रेडिट सुईस ने भारत की रेटिंग ‘Overweight’से घटाकर ‘Underweight’कर दी है। इसकी वजह कच्चे तेल की कीमतों में आ बढ़ोतरी है। क्रेडिट सुईस ने सीएनबीसी टीवी 18 को बताया है कि हमने भारत रेटिंग को रणनीतिक नजरिए ओवरवेट से घटाकर अंडरवेट किया है और भारतीय बाजार में री-एंटर करने के मौके के तलाश में है।इस बयान में क्रेडिट सुईस ने आगे कहा है कि भारत की हमारी द्वारा कि गई डाउनग्रेडिंग ‘tactical’ है और यह कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से की गई है। कच्चे तेल की कीमतें करेंट अकाउंट पर दबाव डालती हैं और बाजार स्थितियों पर दबाव बनाती हैं। इसके अलावा यूएस फेड की तरफ से रेट हाईक की बढ़ती संभावना भी बाजार पर दबाव बनाने का काम कर रही है ।

                            क्रेडिट सुईस ने आगे कहा है कि अभी भी उसको भारत का पॉजिटीव EPS रीविजन और क्रेडिट और प्रॉपर्टी साइकिल में उसकी स्थिति अच्छी नजर आ रही है। क्रेडिट सुईस ने आगे कहा कि वह भारतीय बाजारों से मिले अपने पैसे को चाइना के बाजारों में लगाएगी। क्रेडिट सुईस ने यह भी कहा कि एशिया में भारत कच्चे तेल की कीमतों को लेकर सबसे संवेदनशील बाजार है। इनके बाद फिलीपीन्स के बाजार पर भी कच्चे तेल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव का असर देखने को मिलता है। इसके अलावा महंगा वैल्यूएशन भी इन बाजारों में शॉर्ट टर्म के लिए एक जोखिम है।

                              MARCH 08, 2022 / 11:32 AM IST

                              Man Infraconstructions। कई बार आम निवेशक दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो से आइडिया लेकर शेयरों में निवेश करते हैं। उन्हें उम्मीद होती है कि इस तरह कभी ना कभी उनके हाथ भी मल्टीबैगर स्टॉक्स लगेंगे। ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन (Man Infraconstructions)।हालांकि साल 2022 में इस शेयर में लगातार गिरावट देखी गई है। पिछले एक महीने की बात करें तो Man Infraconstructions के शेयरों में 18% की गिरावट आ चुकी है। ऐसे में एकबार फिर निवेशकों की नजर इस पर टिकी है।

                              मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Man Infraconstructions के शेयरों का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। हालांकि वैल्यू लेवल की वजह से इसके शेयरों में गिरावट आई है। मिंट के मुताबिक, बाजार के जानकारों का कहना है कि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाला यह स्टॉक फिलहाल गिरावट के चरण में है। आगे यह गिरकर 92 रुपए तक के लेवल पर आ सकता है। मार्केट एक्सपर्टस का कहना है कि जो पोजीशनल इनवेस्टर्स हैं वो Man Infra के शेयरों में पैसा लगा सकते हैं। निवेशकों को सलाह है कि वे 92 रुपए के आसपास शेयरों में निवेश शुरू करें और जब तक यह 70 रुपए के ऊपर रहता है इसमें पैसा लगा सकते हैं। शेयर में जब तेजी लौटेगी तो यह 125 रुपए तक जा सकता है।

                                MARCH 08, 2022 / 11:18 AM IST

                                Cryptocurrency prices today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज मिलाजुला असर देखने को मिला। की कीमतें आज बिटकॉइन के साथ मिश्रित थीं और $ 39,000 के स्तर से नीचे व्यापार करना जारी रखा। दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 38,279 डॉलर पर लगभग सपाट कारोबार कर रही थी। इसमें करीबन 0.2 फीसदी की गिरावट आई। डिजिटल टोकन अब तक 2022 (वर्ष-दर-तारीख या YTD) में लगभग 17% नीचे है। हालांकि, यह पिछले साल नवंबर में अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 69,000 के रिकॉर्ड स्तर से लगभग 30% दूर है। ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा सिक्का और बाजार पूंजीकरण के मामले में दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी 4% से अधिक घटकर 2,520 डॉलर पर आ गई। दूसरी ओर Dogecoin की कीमत 2% गिरकर 0.11 डॉलर हो गई, जबकि शीबा इनु 2% से अधिक गिरकर 0.000023 डॉलर हो गई है।

                                  MARCH 08, 2022 / 11:01 AM IST

                                  Dolly Khanna portfolio: रूस-यूक्रेन युद्ध के इस माहौल में स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आई है। इस गिरावट में कई अच्छे स्टॉक पेनिक सेलिंग का शिकार हुए है और यह काफी आर्कषक वैल्यूएशन पर मिल रहे है। Nitin Spinners एक ऐसा ही शेयर है। पिछले 1 महीने में Nitin Spinners का शेयक 320 रुपये प्रति शेयर से गिरकर 250 रुपये पर आ गया है। 1 महीने में इस स्टॉक में करीब 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। डॉली खन्ना के पोर्टफोलियों में शामिल Nitin Spinners 2021 का मल्टीबैगर साबित हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह स्टॉक हाल की गिरावट में काफी अच्छे भाव पर मिल रहा है। ऐसे में उनको इसमें खरीदारी के बारे में सोचना चाहिए।

                                  जानिए स्टॉक्स पर क्या है दिग्गजों की राय

                                  Swastika Investmart की संतोष मीना का कहना है कि Nitin Spinners अभी तक एक अपस्लोपिंग चैनल फॉर्मेशन में ट्रेड करता नजर आ रहा था लेकिन अब इसमें ब्रेकडाउन देखने को मिला है जो एक शॉर्ट टर्म रिवर्सल का संकेत है। इस स्टॉक के लिए 225 रुपये पर अहम सपोर्ट है। अगर यह 225 रुपये के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर मल्टीबैगर स्टॉक में और तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि Nitin Spinners में 225-230 रुपये के रेंजमें 280 रुपये के शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 204 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए।

                                    MARCH 08, 2022 / 10:45 AM IST

                                    MORGAN STANLEY की HERO MOTO पर राय

                                    MORGAN STANLEY ने HERO MOTO पर Underweight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,400 रुपये से घटाकर 1,937 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि अनुमान से कम वॉल्यूम दिखाई दिया है। इसके अलावा कमजोर नतीजे की आशंका से लक्ष्य कटौती हुई है। टू-व्हीलर कंपनियों ने कॉस्ट प्रेशर ट्रांसफर किया है। वहीं महंगाई के चलते डिमांड रिकवरी पर असर दिख सकता है।आज यानी 8 मार्च 2022 को सुबह 10.00 बजे एनएसई पर ये शेयर 1.05 प्रतिशत या 23.70 अंक नीचे 2176 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3490 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2146.85 रुपये रहा है।

                                      MARCH 08, 2022 / 10:28 AM IST

                                      एचडीएफसी सिक्योरिटी के विनय रजानी की आज के 3 Buy कॉल जिनमें हो सकती है डबल डिजिट कमाई

                                      NMDC: Buy | LTP: Rs 153 | इस स्टॉक में 145 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 170 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                      Balrampur Chini Mills: Buy | LTP: Rs 444 | इस स्टॉक में 420 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 480 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।


                                      MTAR Technologies: Buy | LTP: Rs 1,881 | इस स्टॉक में 1,800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                        MARCH 08, 2022 / 10:15 AM IST

                                        MORGAN STANLEY की SBI CARD पर राय

                                        MORGAN STANLEY ने SBI CARD पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,215 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मासिक आधार पर क्रेडिड कार्ड इंडस्ट्री खर्च में 6.5% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मासिक आधार पर कंपनी के क्रेडिड कार्ड खर्च में 5.7% की गिरावट नजर आ रही है।

                                        आज यानी 8 मार्च 2022 को सुबह 10.00 बजे एनएसई पर ये शेयर 2.02 प्रतिशत या 14.85 अंक ऊपर 745.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1165.25 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 712.25 रुपये रहा है।

                                          MARCH 08, 2022 / 10:01 AM IST

                                          रियल्टी स्टॉक्स में बाजार की यह गिरावट दे रही खरीदारी के अच्छे मौके, Jefferies के टॉप पिक्स जो चमका सकते है आपकी किस्मत

                                          रियल्टी स्टॉक अपने हाल के हाई से 29 फीसदी टूट चुके है। वहीं जेफरीज के कवरेज में दिए गए रियल्टी सेक्टर के स्टॉक अपने हाल के हाई से 23-45 फीसदी नीचे दिख रहे है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का मानना है कि मजबूत डिमांड सप्लाई की स्थिति और अफोर्डेबल सेगमेंट तेजी वर्तमान गिरावट में रियल्टी सेक्टर में खरीदारी के अच्छे मौके दे रही है। चौथी तिमाही में भी हाउसिंग साइकिल में मजबूती देखने को मिल रही है। ऐसे में जेफरीज का मानना है कि डेवलपर्स की बढ़ती उम्मीद 2022 में सप्लाई को 9 सालों के हाई लेवल पर पहुंचा देगी । जेफरीज ने हाल में जारी अपने नोट में रियल्टी स्टॉक पर अपनी टॉप पिक्स की सूची दी है। जिसमें उसकी खरीदारी की सलाह है। उसकी इस सूची में DLF, Lodha और Sobha जैसे स्टॉक शामिल है। जेफरीज का कहना है कि बड़े लैड बैंक वाले डेवलपर जैसे DLF, Lodha और Sobha मजबूत प्रदर्शन करने में सफल रहे है । जेफरीज का मानना है कि कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद प्रॉपर्टी स्टॉक हेजिंग का एक बेहतर विकल्प है।

                                            MARCH 08, 2022 / 9:45 AM IST

                                            Natco Pharma | फार्मा कंपनी ने अमेरिकी बाजार में Revlimid (Lenalidomide capsules) की अपनी पहला जेनेरिक दवा लॉन्च की। ये कैप्सूल 5mg, 1Omg, l5mg और 25mg में उपलब्ध हैं। ये दवा मल्टीपल मायलोमा के उपचार के लिए उपयोग की जाती है।

                                              MARCH 08, 2022 / 9:38 AM IST

                                              Vijaya Diagnostic Centre | निवेशक Karakoram ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 425.75 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी में 72,94,115 इक्विटी शेयरों की बिक्री की है। यह टोटल पेडअप कैपिटल का 7.1 प्रतिशत हिस्सा है। हालांकि, AL Mehwar Commercial Investments LLC ने 20,35,857 इक्विटी शेयर, Destinations Int EQ Fund A Series ने 8,94,610 इक्विटी शेयर खरीदे, और Wasatch Advisors Inc ने कंपनी में 40.1 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। ये शेयर 425.75 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर खरीदे गए।

                                                MARCH 08, 2022 / 9:23 AM IST

                                                आज के ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें इंट्राडे में हो सकती है दमदार कमाई

                                                Choice Broking के सुमित बगाड़िया की इंट्राडे कॉल

                                                UPL:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य- 750 -760 रुपए, स्टॉप लॉस -715 रुपए

                                                Dwarikesh Sugar:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 103-108 रुपए, स्टॉप लॉस -90 रुपए

                                                IIFL के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल

                                                GAIL:खरीदें, लक्ष्य - 190 रुपए, स्टॉप लॉस -144 रुपए

                                                Hindustan Copper:खरीदें, लक्ष्य - 136 रुपए, स्टॉप लॉस -112 रुपए

                                                Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल

                                                Coal India:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 200 रुपए, स्टॉप लॉस -183 रुपए

                                                ONGC:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -198 रुपए, स्टॉप लॉस -182 रुपए

                                                  MARCH 08, 2022 / 9:20 AM IST

                                                  Market Opens: बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। निफ्टी 15800 के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है। 09:16 बजे निफ्टी सेंसेक्स 85.71 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 52,757.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 33.20 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर 15,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                    MARCH 08, 2022 / 9:11 AM IST

                                                    FII और DII आंकड़े

                                                    7 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 7482.08 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5331.03 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                      MARCH 08, 2022 / 9:04 AM IST

                                                      Market at Pre-Open- कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। 09:01 बजे सेंसेक्स 25.53 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 52817.22 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 89.90 अंक यानी 0.57 फीसदी टूटकर 15773.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                        MARCH 08, 2022 / 8:59 AM IST

                                                        NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                        8 मार्च को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                          MARCH 08, 2022 / 8:50 AM IST

                                                          IRCTC share price: ग्लोबल इक्विटी मार्केट में कमजोरी के साथ ही इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC ) के शेयरों में पिछले 1 हफ्ते में करीब 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि इस साल अब तक यह शेयर करीब 15 फीसदी टूटा है। स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि IRCTC के शेयरों में आई यह गिरावट बाजार में पैनिक सेलिंग के कारण आई है।

                                                          स्टॉक मार्केट के जानकारों का यह भी कहना है कि इस स्टॉक को 640 रुपये के आसपास मजबूत सपोर्ट है जबकि 930 रुपये पर बडी बाधा नजर आ रही है। पोजिशनल इन्वेस्टर को एक्सपर्ट्स की सलाह है कि इस स्टॉक को 670 रुपये के आसपास खरीदें। मीडियम टर्म में 930 रुपये का लक्ष्य आसानी से देखने को मिल सकता है। ज्यादा जोखिम क्षमता वाले ट्रेडरों को सलाह है कि वह 630 रुपये का स्टॉपलॉस बनाए रखते हुए 670 रुपये के आसपास आने तक वे इस स्टॉक में हर गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाए।

                                                            MARCH 08, 2022 / 8:41 AM IST

                                                            Ethereum व्हेल ने खरीदे 91.6 करोड़ रुपये के Shiba Inu, क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आई बड़ी हलचल

                                                            थेरियम व्हेल (Ethereum Whale) ने सिंगल ट्रांजेक्शन में पॉपुलर मीम कॉइन Shiba Inu के 442.6 अरब टोकन खरीदे हैं। व्हेल ने करीब 91.6 करोड़ रुपये (11.9 Million Dollar) निवेश किये हैं। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ी ट्रांजेक्शन पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक इस व्हेल ने Shiba Inu में निवेश को बड़े वॉलेट में ट्रांसफर किया है। Shiba Inu को इतनी बड़ी संख्या में खरीदने वाला पहला व्हेल खबरों में बताया जा रहा है।

                                                            क्रिप्टो बाजार में बड़ी ट्रांजेक्शन पर नजर रखने वाली वेबसाइट WhaleStats के मुताबिक Shiba Inu के 11.9 मिलियन डॉलर के जरिये 442.5 अरब टोकन खरीदे गए हैं। ये टोकन 100 मिलियन डॉलर के वॉलेट में ट्रांसफर भी कर दिये गये। CryptoGlobe की रिपोर्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार तक इसी वॉलेट में करीब 47 मिलियन डॉलर के Shiba Inu क्रिप्टोकरेंसी थी। इस वॉलेट में सबसे ज्यादा टोकन Shiba Inu के ही थे।

                                                              MARCH 08, 2022 / 8:31 AM IST

                                                              Petrol Diesel Price Today 8th March: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा। रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 98वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                                MARCH 08, 2022 / 8:28 AM IST

                                                                जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                ICICIdirect के पकंज पांडे का कहना है कि रशिया और यूक्रेन के बीच लगातार गंभीर होती स्थिति के साथ ही ग्लोबल और भारतीय दोनों बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अगर कच्चे तेल की कीमतें ऊंची बनी रहती हैं तो इससे भारत के चालू खाते के घाटे में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही देश का वित्तीय घाटा भी बढ़ेगा क्योंकि भारत अपनी तेल की जरुरत का 80 फीसदी आयात करता है।

                                                                इक्विटी मार्केट के आउटलुक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि नियरटर्म में बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी। लेकिन बाजार में आई हालिया गिरावट अच्छे शेयरों में निवेश के नजरिए से खरीदारी का अच्छा मौका है। नियर टर्म में मेटल, आईटी, फार्मा मजबूती दिखा सकते हैं। वही मीडियम टर्म में कैपिटल गुड्स और पीएलआई योजना से जुड़े स्टॉक बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।

                                                                Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार क्रूड ऑयल में आई तेजी और रूस पर और प्रतिबंध लगने की संभावना के बीच दबाव में नजर आ रहे हैं। चूंकि रूस और यूक्रेन के संघर्ष में तनाव घटने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। बाजार भागीदारों को सलाह होगी कि वह ग्लोबल मार्केट के संकेतों पर नजर बनाए रखें। घरेलू बाजार की बात करें तो राज्यों के चुनावों के एक्जिट पोल और 10 मार्च को आने वाले चुनावी नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी।

                                                                  MARCH 08, 2022 / 8:27 AM IST

                                                                  कल कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                  कमोडिटी की कीमतों में उछाल के साथ ही महंगाई बढ़ने और ग्रोथ थमने के डर के चलते बाजार में कल भारी गिरावट देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतें 13 साल के हाई पर पहुंच गई हैं। जिसके चलते बाजार आज बुरी तरह से लड़खड़ा गया। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 77 रुपये के अपने ऑल टाईम लो पर पहुंच गया। आज लगातार बाजार में पांचवे दिन गिरावट देखने को मिली। बाजार के लिए आज का दिन ब्लैक मंडे रहा। निफ्टी 7 महीने के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। आज के कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो, एफएमसीजी और इंडेक्स हैवी वेट रिलायंस में भारी गिरावट देखने को मिली है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1491.06 अंक यानी 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 52,842.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 382.20 अंक यानी 2.35 फीसदी टूटकर 15,863.15 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                    MARCH 08, 2022 / 8:24 AM IST

                                                                    यूक्रेन संकट गहराने से ग्लोबल मार्केट पर दबाव

                                                                    यूक्रेन संकट गहराने का दुनियाभर के बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है। एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है। SGX NIFTY 180 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। युद्ध से ECOMOMIC SLOWDOWN की आशंका से कल अमेरिका में DOW 800 अंक गिरकर बंद हुआ था। रिकॉर्ड हाई से 20 परसेंट फिसलकर BEAR MARKET में NASDAQ पहुंचा।

                                                                      MARCH 08, 2022 / 8:24 AM IST

                                                                      Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।