Bharat Electronics Share Price Today: Bharat Electronics (BEL) के शेयरों में आज इंट्राडे में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। कंपनी ने पहली तिमाही में जोरदार प्रदर्शन किया है। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में 15 गुने का उछाल देखने को मिला। 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटड आय करीब दोगुना बढ़कर 3,140.61 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है।
इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 24.41 करोड़ रुपये से बढ़कर 366.33 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में 15 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस खबर के चलते यह स्टॉक बीएसई पर इंट्राडे में करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ 260.15 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।
म़ॉर्गन स्टैनली ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के रेवेन्यू में जबरदस्त तेजी आने के चलते पहली तिमाही में इसका प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। मॉर्गन स्टैनली ने यह भी कहा है कि उसका अनुमान भी कंपनी के गाइडेंस के मुताबिक भी है । वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के आय अनुमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
ऐसे में म़ॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर ‘overweight’ रेटिंग बनाए रखते हुए 260 रुपये का लक्ष्य दिया है जो आज हासिल भी हो चुका है।
वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी इस स्टॉक पर Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 300 रुपये का लक्ष्य दिया है।
पहली तिमाही में कंपनी को मिलने वाले ऑर्डर में कुछ सुस्ती देखने को मिली है लेकिन देश में डिफेंस सेक्टर पर बढ़ते खर्च और दूसरे प्रोजेक्टस के चलते मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि अगले 5 सालों में Bharat Electronics को 110,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल सकते है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का यह भी कहना है कि Bharat Electronics के लिए एक्सपोर्ट में भी कमाई के मौके खुलते नजर आ रहे है। वित्त वर्ष 2022 में ही कंपनी की एक्सपोर्ट्स से होने वाली कमाई दोगुनी होती नजर आई है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का यह भी कहना है कि कंपनी को C295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए Airbus से एक बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर इंडियन एयरफोर्स के लिए Tata Airbus consortium में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्टों के लिए है। उम्मीद है कि आगे चलकर BEL और HAL जैसे भारतीय कंपनियां तमाम ग्लोबल एयरफोर्स टेंडर के लिए बड़ी बोली हासिल करती नजर आएगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )