Santosh Meena,Swastika Investmart
Santosh Meena,Swastika Investmart
16,800 के सपोर्ट से बाउंस के बाद Nifty50 इंडेक्स 17,600-17,800 के अहम सपोर्ट जोन के करीब कारोबार कर रहा है। अगर निफ्टी 17,800 के लेवल पार कर लेता है तो फिर आने दिनों में इसमें 18,300-18,600 के तरफ की शॉर्ट कवरिंग रैली आती दिख सकती है। निफ्टी के लिए 18000 के स्तर पर इमीडिएट हर्डल दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ बजट के दिन का 17,244 का लो इसके लिए अहम सपोर्ट लेवल है। अगर निफ्टी इसके नीचे जाता है तो फिर इसमें 17,000-16,800 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
बैंक निफ्टी में मजबूती दिख रही है। ये अपने सभी मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि इसके लिए 38,800-39,100 पर इमीडिएट रजिस्टेंस है। अगर बैंक निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें 40,000-41,000 तक की शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी को 37,500 पर पहला और 36,500-36,000 पर बड़ा सपोर्ट है।
आज के तीन कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Aavas Financiers: Buy | LTP: Rs 3,113.90 |आवास फाइनान्सर्स में 2,900 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 3,500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में ही इस शेयर में 12 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Sun Pharma Advanced Research Company: Buy | LTP: Rs 327.95 |इस स्टॉक में 303 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 375 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में ही इस शेयर में 14 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Capri Global Capital: Buy | LTP: Rs 568.90 |कैपरी ग्लोबल में 520 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 660 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में ही इस शेयर में 16 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।