Credit Cards

Shree Ganesh Biotech बोनस शेयर जारी करने पर करेगी विचार, 5% चढ़ा स्टॉक

Shree Ganesh BioTech India ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए 7 मार्च, 2022 को उसकी बोर्ड बैठक होगी

अपडेटेड Feb 03, 2022 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement
Shree Ganesh Biotech का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा मजबूत

Shree Ganesh BioTech India : श्री गणेश बायोटेक इंडिया ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए 7 मार्च, 2022 को उसके बोर्ड की बैठक होगी। इस खबर के बाद श्री गणेश बायोटेक का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 135.9 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने दी एक्सचेंज फाइलिंग

कंपनी ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 7 मार्च, 2022 को उसके रजिस्टर्ड ऑफिसर पर एक बैठक होगी, जिसमें कंपनी के इक्विटी शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा।”


टायर स्टॉक्स पर दबाव बढ़ा, गुटबंदी करने पर टायर कंपनियों पर 1788 करोड़ रुपए का जुर्माना

कंपनियां क्यों जारी करती हैं बोनस शेयर

कंपनियां आम तौर पर स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने के साथ ही इनवेस्टर्स के लिए सस्ता बनाने के लिए अपने स्टॉक की कीमत घटाने के उद्देश्य से अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करती हैं। बोनस शेयर अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को कंपनी द्वारा जारी फुल्ली पेड एडिशनल शेयर होते हैं।

किस बिजनेस से जुड़ी है कंपनी

Shree Ganesh Biotech (India) Limited एक कोलकाता बेस्ड कंपनी है, जो मुख्य रूप से सीड्स और भूसी की ट्रेडिंग से जुड़ी है। यह कॉर्न, सनफ्लॉवर, कॉटन, पैडी, ग्रेन सोरघुम आदि विभिन्न फसलों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले हाइब्रिड बीजों के उत्पादन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के बिजनेस से जुड़ी है। कंपनी का स्टॉक पिछले एक साल में सिर्फ 7 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि 2022 में अभी तक 8 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।