Shree Ganesh BioTech India : श्री गणेश बायोटेक इंडिया ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए 7 मार्च, 2022 को उसके बोर्ड की बैठक होगी। इस खबर के बाद श्री गणेश बायोटेक का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 135.9 रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने दी एक्सचेंज फाइलिंग
कंपनी ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 7 मार्च, 2022 को उसके रजिस्टर्ड ऑफिसर पर एक बैठक होगी, जिसमें कंपनी के इक्विटी शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा।”
कंपनियां क्यों जारी करती हैं बोनस शेयर
कंपनियां आम तौर पर स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने के साथ ही इनवेस्टर्स के लिए सस्ता बनाने के लिए अपने स्टॉक की कीमत घटाने के उद्देश्य से अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करती हैं। बोनस शेयर अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को कंपनी द्वारा जारी फुल्ली पेड एडिशनल शेयर होते हैं।
किस बिजनेस से जुड़ी है कंपनी
Shree Ganesh Biotech (India) Limited एक कोलकाता बेस्ड कंपनी है, जो मुख्य रूप से सीड्स और भूसी की ट्रेडिंग से जुड़ी है। यह कॉर्न, सनफ्लॉवर, कॉटन, पैडी, ग्रेन सोरघुम आदि विभिन्न फसलों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले हाइब्रिड बीजों के उत्पादन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के बिजनेस से जुड़ी है। कंपनी का स्टॉक पिछले एक साल में सिर्फ 7 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि 2022 में अभी तक 8 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है।