Triton Valves Ltd Share : कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (सीडीजीएस) इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉलकैप कैप कंपनी ट्राइटॉन वाल्व्स के शेयर ने पिछले तीन महीनों के दौरान लगभग 40 फीसदी रिटर्न दिया है। अब कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू का 50 फीसदी यानी 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। खास बात यह है कि शेयर पिछले 3 महीने में 40 फीसदी रिटर्न दे चुका है। शेयर ने छह महीने में 23 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं शुक्रवार, 16 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 9.30 बजे शेयर 2.50 फीसदी मजबूत होकर 1,566 रुपये पर बना हुआ है।
टायर वाल्व की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर
158.86 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू के साथ Triton Valves Ltd एक स्मालकैप कंपनी है, जो सीडीजीएस इंडस्ट्री में बिजनेस करती है। ट्राइटॉन भारत में टायर वाल्व की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है और वह हाइड्रॉलिक्स, माइनिंग, एयरोस्पेस और इंडस्ट्रियल एचवीएसी सहित कस्टमर्स और सेक्टर्स की एक बड़ी रेंज को सेवाएं देती हैं। कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरू में है, वहीं आरएंडडी सेंटर और प्रोडक्शन फैसिलिटीज मैसूरु में है।
5 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी
कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि “उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये फेस वैल्यू प्रति इक्विटी शेयर पर 50 फीसदी यानी 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है।” हालांकि, इसके लिए अभी कंपनी की एजीएम में मंजूरी लेनी होगी।
जानिए क्या है रिकॉर्ड डेट
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऐलान किया कि “एजीएम और वित्त वर्ष 2021-22 के डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की इलिजिबिलिटी तय करने के लिए 23 सितंबर से 29 सितंबर, 2022 तक कंपनी की रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स बंद रहेंगी। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए 22 सितंबर, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है। यदि फाइनल डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो एजीएम की डेट से 30 महीनों के भीतर डिविडेंड ट्रांसफर कर दिया जाएगा।”