Credit Cards

खबरों के दम पर इन शेयरों में दिख सकता है भरपूर एक्शन, करा सकती है आपकी तगड़ी कमाई, क्या इनमें से किसी में लगाना चाहेंगे दांव

SAGAR CEMENTS के बोर्ड ने Premji Invest को प्रेफरेंशियल एलॉटमेंट किया है। 265/शेयर के भाव पर 1.32 करोड़ शेयर एलॉट किए है।

अपडेटेड Mar 28, 2022 पर 11:21 AM
Story continues below Advertisement
खबरों के दम पर इन शेयरों पर दिखेगा भरपूर एक्शन

Stock In News Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

EMAMI की शॉपिंग

EMAMI ने ‘Dermicool’ ब्रांड 432 करोड़ रुपये में खरीदा है। Reckitt से Dermicool ब्रांडखरीदा । कूल टाल्क बाजार में Dermicool की 20% से ज्यादा हिस्सेदारी है। Dermicool का रेवेन्यू 120-130 करोड़ रुपये तक है।


फोकस में SAGAR CEMENTS

बोर्ड ने Premji Invest को प्रेफरेंशियल एलॉटमेंट किया है। 265/शेयर के भाव पर 1.32 करोड़ शेयर एलॉट किए है।

फोकस में एविएशन

दो साल बाद शेड्यूल इंटरनेशनल उड़ाने शुरू हुईं है। कोविड की वजह सेशेड्यूल्ड इंटरनेशल उड़ाने बंद थी । Indigo ने गर्मियों के लिए उड़ानों का शेड्यूल लॉन्च किया है। कंपनी चरणों में 150 उड़ाने फिर शुरू करेगी।

फोकस में GAIL

31 मार्च को शेयर बायबैक पर बोर्ड विचार करेगा।

फोकस में BHARTI- INDUS TOWER

Indus Tower में 4.7% हिस्सा Bharti Airtel खरीदेगी। Vodafone PLC से 187.88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदेगी। सौदा 7.33% डिस्काउंट पर हो रहा है।

य़ह भी पढ़े- अच्छी कमाई के लिए मिड और स्मॉलकैप शेयरों पर रहे नजर, आज के 2 Buy कॉल जो करा सकते हैं जोरदार कमाई

फोकस में VEDL

बोर्ड ने Cairn Oil & Gas में $78.7 करोड़ रुपये के कैपेक्स को मंजूरी दी है। Zinc International के Gamsberg Phase 2 में $46.6 Cr का कैपेक्स मंजूर किया है। ESL Steel के लिए $34.8 Cr कैपेक्स भी मंजूर किया है।

फोकस में L&T

L&T और रक्षा मंत्रालय के बीच करार हुआ है। L&T से नेवी के लिए दो जहाज खरीदे जाएंगे। बता दें कि 887 करोड़ रुपये में 2 मल्टी परपज जहाज खरीदे जाएंगे।

फोकस में DILIP BUILDCON

करीमनगर-वारंगल सेक्शन के लिए L1 बिडर घोषित किया है। HAM प्रोजेक्ट 1647 करोड़ रुपये का है।

फोकस में GR INFRA

1085 Cr के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। Anjar-Bhuj भुज सेक्शन के लिए L1 बिडर घोषित किया है।

फोकस में फार्मा कंपनियां

NPPA ने दवाओं के दाम 10% बढ़ाने को मंजूरी दी है। 1 अप्रेल से 800 शेड्यूल्ड दवाओं के दाम बढ़ाने को मंजूरी मिली है। बढ़ती इनपुट लागत की वजह से दाम बढ़ेंगे । थोक महंगाई के हिसाब से महंगी दवाएं होंगी। 2021 में सालाना थोक महंगाई दर 10.8% है।

फोकस में VIJAYA DIAGNOSTICS

Green Fidelity ने 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.8% हिस्सा खरीदा है।

MTAR TECH

AB SUN LIFE, UTI MF ने बल्क डील में शेयर खरीदे। ABU DHABI INVESTMET, BNP PARIBA ने भी शेयर खरीदे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।