शेयर बाजार में सिर्फ 4 दिनों में दो खिलाड़ियों ने 16% से ज्यादा और तीसरे ने कमाया 7% रिटर्न, जानें आज किन शेयरों में हैं कमाई मौके

राजन शाह की पहले दिन टॉप कॉल BHARAT DYNAMICS ने 5.5% का रिटर्न दिया

अपडेटेड Apr 08, 2022 पर 12:45 PM
Story continues below Advertisement
शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों ने लगाया दांव

शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 के इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन फिर से 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के इस खास शो में इस हफ्ते मार्केट एक्सपर्ट राजन शाह, Angel One के समीत चव्हाण और Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी के बीच मुकाबला हो रहा है। इस खेल में खिलाड़ी मुकाबला करेंगे जिसमें उन्हें उनके स्टॉक्स पर कम या ज्यादा रिटर्न मिलेगा। वहीं निवेशक उनकी सलाह और अपनी सूझ-बूझ से उनके सुझाये स्टॉक्स पर दांव खेलकर इसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं-

KHILADI TOP CALLS DAY-4

चौथे दिन राजन शाह की टॉप कॉल BHARAT DYNAMICS रही जिसने 5.5% का रिटर्न दिया


चौथे दिन समीत चव्हाण की टॉप कॉल MAHINDRA HOLIDAYS रही जिसने 3.2% का रिटर्न दिया

चौथे दिन मेहुल कोठारी की टॉप कॉल INFO EDGE रही जिसने 0.50% का रिटर्न दिया

KHILADI DAY-4 RETURN

चौथे दिन राजन शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 7.02% का निगेटिव रिटर्न दिया

चौथे दिन समीत चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने 19.94% का रिटर्न दिया

चौथे दिन मेहुल कोठारी के सुझाये स्टॉक्स ने 15.93% का रिटर्न दिया

D-Street Buzz: Rate sensitive stocks फोकस में, आरबीआई के ऐलान के बाद रियल्टी स्टॉक्स फिसले, ऑटो शेयर्स ने पकड़ी रफ्तार

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

मार्केट एक्सपर्ट राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY CG Power

राजन ने कहा कि इस स्टॉक में 215 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 230 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 207 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Angel One के समीत चव्हाण का कमाईवाला शेयरः BUY APL APOLLO TUBES

समीत ने इस स्टॉक में 975 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 956 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1045 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी का कमाईवाला स्टॉकः BUY SYNGENE

मेहुल ने कहा कि इसमें 625 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 670 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 600 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

मार्केट एक्सपर्ट राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Suven Pharma

राजन ने कहा कि इस स्टॉक में 623 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 670 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 600 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

HDFC ने ब्लॉक डील के जरिये Bandhan Bank में बेची 3% हिस्सेदारी, जानिये शेयर का भाव

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 08, 2022 12:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।