Credit Cards

Stocks in news: आज सुर्खियों में बने रह सकते हैं ये शेयर, इन पर बनी रहे नजर

भारतीय स्टील एसोसिएशन ने कोकिंग कोल कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी है। 3 साल में कोकिंग कोल कीमतें 3 गुना बढ़कर 450 डॉलर प्रति टन हो गई हैं

अपडेटेड Jun 13, 2022 पर 10:20 AM
Story continues below Advertisement
LIC का एंकर लॉक-इन आज खुलेगा। एंकर लॉक इन में 5.9 करोड़ शेयर हैं। कुल इक्विटी का 0.9 फीसदी हिस्सा एंकर निवेशकों के पास है

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

IDBI बैंक का विनिवेश

IDBI बैंक के स्ट्रैटेजिक विनिवेश की प्रक्रिया तेज हुई है। विनिवेश के लिए जुलाई अंत तक बोलियां मंगाई जा सकती हैं। बैंक के निवेशकों से रिस्पॉन्स के बाद RBI से चर्चा होगी। बैंक में कितना हिस्सा बेचना है यह GoM तय करेगा। सरकार IDBI बैंक में हिस्सा रखने के पक्ष में नहीं है।


हिंदुस्तान जिंक में बिकेगा हिस्सा

OFS के जरिए सरकार हिंदुस्तान जिंक में हिस्सा बेच सकती है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही हिस्सा बेचने पर विचार हो रहा है।

एस्टर DM में डीमर्जर संभव

डीमर्जर प्रक्रिया के लिए बोर्ड से बैंकर्स के नियुक्ति को मंजूरी मिल गई है। कंपनी के गल्फ और भारतीय कारोबार को अलग करने पर विचार किया जा रहा है। डीमर्जर से कारोबार को आसन बनाने की कोशिश की जा रही है। गल्फ कारोबार को अलग से लिस्ट कराने की भी योजना है।

स्ट्राइड्स फार्मा पर फोकस

स्ट्राइड्स फार्मा ने बल्ड प्रेशर की दवा Losartan Potassium को रिकॉल किया है। USFDA की रिपोर्ट के बाद 6 लाख बोतल रिकॉल की गई हैं। मैन्युफैक्चरिंग नियमों में खामियों से दवा रिकॉल के आदेश दिए गए हैं।

स्टील कंपनियों पर फोकस

भारतीय स्टील एसोसिएशन ने कोकिंग कोल कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी है। 3 साल में कोकिंग कोल कीमतें 3 गुना बढ़कर 450 डॉलर प्रति टन हो गई हैं। 1 साल पहले कीमतें 120-130 डॉलर प्रति टन के बीच थी। मार्च में कोकिंग कोल कीमतें 670 डॉलर प्रति टन पहुंच गई थीं।

फोकस में LIC

LIC का एंकर लॉक-इन आज खुलेगा। एंकर लॉक इन में 5.9 करोड़ शेयर हैं। कुल इक्विटी का 0.9 फीसदी हिस्सा एंकर निवेशकों के पास है। लॉक इन खुलने के बाद कुछ हिस्सा बिकने आ सकता है। ये शेयर अपने इश्यू प्राइस से 25 फीसदी नीचे है। लिस्टिंग प्राइस से शेयर 18.7 फीसदी नीचे है।

Global market:अमेरिका में रिटेल महंगाई के 40 साल के हाई पर पहुंचने से ग्लोबल मार्केट का मूड बिगड़ा

HDFC बैंक की AGM

16 जुलाई को होने वाली कंपनी की AGM में डिविडेंड और ऑडिटर्स पर फैसला संभव है।

फोकस में TRENT

FY22 में Zara India की आय बढ़कर 1,815 करोड़ रुपए रही है। FY22 में Zara का मुनाफा 148.76 करोड़ रुपए रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।