शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने सतीश गुंडेवार को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय अधिकारी नियुक्त किया है। भरत लक्ष्मीदास संपत के उक्त पद से सेवानिवृत्त होने के बाद कंपनी ने ये नियुक्ति की है।
टेलीकॉम ऑपरेटर ने कहा कि बोर्ड ने प्रिफरेंशियल बेसिस पर प्रोमोटर यूरो पैसिफिक से 436.21 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी है।
ऑटोमोबाइल कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया है कि शेयर बायबैक प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक 27 जून को होगी।
IRB Infrastructure Developers
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को आईआरबी पठानकोट अमृतसर टोल रोड लिमिटेड से 419 करोड़ रुपये के आर्बिट्रेशन अवार्ड की 75 प्रतिशत रकम यानी कि 308 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। कोर्ट ने National Highways Authority of India को 75 प्रतिशत रकम रिलीज करने के निर्देश दिये थे।
कंपनी को ईस्ट कोस्ट रेलवे के Khurda Road - Bolangir New B G link project का काम करने के लिए 292 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
Bharat Petroleum Corporation
BPCL को भारत ओमान रिफाइनरियों के अपने साथ मर्जर के लिए कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।
प्रोमोटर पीटरहाउस इन्वेस्टमेंट्स ने 20-21 जून को खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी के 1.5 लाख शेयर बेचे। इसके साथ कंपनी में इनकी हिस्सेदारी 1.91 प्रतिशत से घटकर 1.86 प्रतिशत रह गई।
Imagicaaworld Entertainment
कंपनी ने अपने डेट रिजोल्यूशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और निदेशक मंडल में नए प्रमोटरों को शामिल किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )