शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Results on August 4: आज यानी 4 अगस्त 2022 को Britannia Industries, GAIL India, Adani Enterprises, LIC Housing Finance, Dabur India, Alembic Pharmaceuticals, Adani Total Gas, Aarti Surfactants, Aptech, Balkrishna Industries, Balrampur Chini Mills, BEML, Berger Paints India, Bharat Heavy Electricals, Blue Star, Container Corporation of India, Dalmia Bharat, Edelweiss Financial Services, Glenmark Life Sciences, Gujarat State Petronet, ICRA, Kalpataru Power Transmission, Kalyan Jewellers India, Krsnaa Diagnostics, Manappuram Finance, Praj Industries, REC, Shankara Building Products, Spandana Sphoorty Financial, Suryoday Small Finance Bank, Ujjivan Financial Services, Welspun Corp, and Windlas Biotech आदि कंपनियों के नतीजे आने की वजह से इन पर बाजार का फोकस बना हुआ है।
इंटरग्लोब एविएशन Q1 में घाटा कम होकर 1,064.3 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की आय 327.5% बढ़कर 12,855.3 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी का Q1 में आय में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। आय बढ़कर 589 करोड़ रुपये रही जबकि पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 74 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने जून 2022 को समाप्त तिमाही में 31.33 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 10.15 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसी अवधि के दौरान आय 44% बढ़कर 1,671.64 रुपये हो गई।
सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क ने पहली तिमाही में घाटे के मुकाबले 60 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। शुद्ध ब्याज आय 3 गुना से अधिक बढ़ गई है। कंपनी की आय तीन गुना बढ़कर 512 करोड़ रुपये रही।
Gulf Oil Lubricants India
तिमाही आधार पर गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स Q1 का लाभ 13% गिरकर 55.23 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 10.5% बढ़कर 706.45 करोड़ रुपये हो गया।
आशीष कचोलिया ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिये कंपनी में 5.5 लाख इक्विटी शेयर या 0.5% हिस्सेदारी हासिल की। इसके साथ कंपनी में उनकी हिस्सेदारी पहले के 1.94% से बढ़कर 2.43% हो गई।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)