Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Monte Carlo Fashions का Q1 में घाटा 10 करोड़ रुपये से घटकर 4 करोड़ रुपये हुआ

अपडेटेड Aug 04, 2022 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. INOX LEISURE <GREEN>

Q1 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। Q1 में 122 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 58 करोड़ रुपये मुनाफा, आय बढ़कर 582.3 करोड़ रुपये हुई


2. REDINGTON <GREEN>

Q1 में मुनाफा 237 करोड़ रुपये से बढ़कर 316 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 16,803.1 करोड़ रुपये

3. ADF FOODS <GREEN>

SIXTH SENSE INDIA OPPORTUNITIES III ने 710 रुपये/शेयर के दाम पर 150,000 शेयर खरीदे

4. STERLITE TECHNOLOGIES <GREEN>

कंपनी के 5G टेक्नॉलजी में उतरने से शेयर में तेजी संभव है

5. MAS FINANCIAL <GREEN>

Q1 में मुनाफा 37 करोड़ रुपये से बढ़कर 47 करोड़ रुपये हुआ, NII 78 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपये हुई

6. EPL <RED>

NORGES BANK ने 168.02 रुपये/शेयर के भाव पर 31.63 लाख शेयर बेचे

7. SATIN CREDITCARE NETWORK <RED>

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 60 करोड़ रुपये रहा

8) AU SMALL FINANCE BANK <RED>

बैंक ने QIP लॉन्च किया, बेस इश्यू साइज 1,600 करोड़ रुपये, दबाव संभव है

9) LUPIN <RED>

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे रहे

10) SANOFI INDIA <GREEN>

कंपनी ने 193 रुपये का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया है, EX-DATE कल है

शेयर बाजार में आएगी बड़ी तेजी, Nifty इस महीने छू सकता है 17,500 का लेवल: ICICI Securities

नीरज वाजपेयी की टीम

1- Gujarat Gas (Green)

Q1 में अनुमान से बेहतर नतीजे रहे, आय 11% बढ़कर 5170 करोड़ रुपये हुई

2- IndiGo (Green)

Q1 में घाटा 3174 करोड़ रुपये से घटकर 1,064 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 12,855 करोड़ रुपये

3- BIRLASOFT (Red)

Q1 में मुनाफा 130 करोड़ रुपये से घटकर 120 करोड़ रुपये, मार्जिन 16% से घटकर 15% हुई

4- KEC Intl (Red)

Q1 में मुनाफा 33% घटकर 31 करोड़ रुपये, मार्जिन 6.3% से घटकर 5.8% हुई

5- Monte Carlo Fashions (Good)

Q1 में घाटा 10 करोड़ रुपये से घटकर 4 करोड़ रुपये, आय 42 करोड़ रुपये से बढ़कर 113 करोड़ रुपये हुई

6-ONGC (Red)

$97 तक लुढ़का कच्चे तेल का भाव, शेयर में दबाव की आशंका है

7-TATA STEEL

आयरन ओर वायदा 4% गिरकर $110/टन तक पहुंचा, दबाव संभव है

8-JSPL

आयरन ओर वायदा 4% गिरकर $110/टन तक पहुंचा, दबाव संभव है

9- SAIL

आयरन ओर वायदा 4% गिरकर $110/टन तक पहुंचा, दबाव संभव है

10-JSW STEEL

आयरन ओर वायदा 4% गिरकर $110/टन तक पहुंचा, दबाव संभव है

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।