Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज SBI, Route Mobile, Orient Bell और इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Jun 29, 2022 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
Godawari Power & Ispat ने AFAL के 37.79 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

State Bank of India

देश के सबसे बड़े बैंक ने एनबीएफसी-अकाउंट एग्रीगेटर Perfios Account Aggregation Services Private Limited के इक्विटी शेयरों में 4 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक समझौता किया है। यह निवेश आरबीआई की मंजूरी के अधीन होगा। Perfios Account Aggregation Services में SBI की 9.54 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।


Route Mobile

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने कंपनी के 120 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों को 1,700 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Jammu & Kashmir Bank

बैंक ने कहा कि बोर्ड ने एक या एक से अधिक चरणों में इक्विटी पूंजी को 500 करोड़ रुपये तक पूंजी जुटाने और प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर डिबेंचर के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।

Godawari Power & Ispat

कंपनी ने फेयर वैल्यू पर आलोक फेरो अलॉयज (AFAL) के 37.79 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। ये AFAL की पेड-अप कैपिटल का 78.96 प्रतिशत शामिल हैं। AFAL का काम-काज इस समय रायपुर और छत्तीसगढ़ में चल रहा है।

Acrysil

कंपनी ने गुजरात में अपने भावनगर प्लांट में क्वार्ट्ज किचन सिंक की 1.6 लाख यूनिट्स की क्षमता विस्तार का काम पूरा कर लिया है। इससे क्वार्ट्ज किचन सिंक की निर्माण क्षमता 8.4 लाख यूनिट से बढ़कर 10 लाख यूनिट सालाना हो गई है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Orient Bell

कंपनी ने 20 करोड़ रुपये के कैपेक्स वाले दो प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने की घोषणा की।

Hazoor Multi Projects

कंपनी को नागपुर मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेस हाईवे लिमिटेड से अहमदनगर जिले में काम करने के लिए 14.11 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

Genus Paper & Boards

कंपनी ने उत्तर प्रदेश में अपनी नई यूनिट में क्राफ्ट पेपर का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है।

Deep Diamond India

प्रोमोटर सूरज सोलंकी ने 28 जून को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 1 लाख शेयर बेचे। इससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 4.4 प्रतिशत से घटकर 1.28 प्रतिशत रह गई।

Shri Bajrang Alliance

श्री बजरंग एलायंस को मिडल ईस्ट के बाजारों (UAE, KSA etc.) में GOELD फ्रोजन फूड आइटमों की आपूर्ति करने का ऑर्डर मिला।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।