शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
देश के सबसे बड़े बैंक ने एनबीएफसी-अकाउंट एग्रीगेटर Perfios Account Aggregation Services Private Limited के इक्विटी शेयरों में 4 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक समझौता किया है। यह निवेश आरबीआई की मंजूरी के अधीन होगा। Perfios Account Aggregation Services में SBI की 9.54 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने कंपनी के 120 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों को 1,700 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बैंक ने कहा कि बोर्ड ने एक या एक से अधिक चरणों में इक्विटी पूंजी को 500 करोड़ रुपये तक पूंजी जुटाने और प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर डिबेंचर के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।
कंपनी ने फेयर वैल्यू पर आलोक फेरो अलॉयज (AFAL) के 37.79 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। ये AFAL की पेड-अप कैपिटल का 78.96 प्रतिशत शामिल हैं। AFAL का काम-काज इस समय रायपुर और छत्तीसगढ़ में चल रहा है।
कंपनी ने गुजरात में अपने भावनगर प्लांट में क्वार्ट्ज किचन सिंक की 1.6 लाख यूनिट्स की क्षमता विस्तार का काम पूरा कर लिया है। इससे क्वार्ट्ज किचन सिंक की निर्माण क्षमता 8.4 लाख यूनिट से बढ़कर 10 लाख यूनिट सालाना हो गई है।
कंपनी ने 20 करोड़ रुपये के कैपेक्स वाले दो प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने की घोषणा की।
कंपनी को नागपुर मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेस हाईवे लिमिटेड से अहमदनगर जिले में काम करने के लिए 14.11 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने उत्तर प्रदेश में अपनी नई यूनिट में क्राफ्ट पेपर का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
प्रोमोटर सूरज सोलंकी ने 28 जून को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 1 लाख शेयर बेचे। इससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 4.4 प्रतिशत से घटकर 1.28 प्रतिशत रह गई।
श्री बजरंग एलायंस को मिडल ईस्ट के बाजारों (UAE, KSA etc.) में GOELD फ्रोजन फूड आइटमों की आपूर्ति करने का ऑर्डर मिला।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )