Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

कच्चे तेल का भाव $118 के पार निकला जिससे HPCL के शेयर में गिरावट की आशंका है

अपडेटेड Jun 29, 2022 पर 8:29 AM
Story continues below Advertisement
इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) BAJAJ AUTO <GREEN>

डिविडेंड की एक्स-डेट 1 जुलाई, शेयर में तेजी की उम्मीद है


2) SWARAJ ENGINES <GREEN>

डिविडेंड की एक्स-डेट 1 जुलाई, शेयर में तेजी की उम्मीद है

3) IOC <GREEN>

बोनस की एक्स-डेट 1 जुलाई, शेयर में तेजी की उम्मीद है

4) EKI ENERGY SERVICES <GREEN>

बोनस की एक्स-डेट 1 जुलाई, शेयर में तेजी की उम्मीद है

5) WOCKHARDT <GREEN>

शेयर ओवरसोल्ड है, तेजी में कारोबार की उम्मीद है

6) SHREE RAM PROTEINS <GREEN>

रूस के तंबोव में सनफ्लावर ऑयल प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगाई

7) ROUTE MOBILE <RED>

बायबैक के मद्देनजर शेयर में दबाव की आशंका है

8) INFOSYS <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों के कारण IT शेयरों में दबाव की आशंका है

9) WIPRO <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों के कारण IT शेयरों में दबाव की आशंका है

10) HDFC BANK <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों के कारण बैंक शेयरों में दबाव की आशंका है

असम बाढ़ का बंधन बैंक पर दिखा असर, बैंक के शेयर ने लगाया 7% का गोता

नीरज वाजपेयी की टीम

1- ONGC (Green)

$118 के पार निकला कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद, चीन ने यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की अवधि घटाई

2- OIL INDIA (Green)

$118 के पार निकला कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद, चीन ने यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की अवधि घटाई

3- HOEC (Green)

$118 के पार निकला कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद, चीन ने यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की अवधि घटाई

4- BPCL (Red)

$118 के पार निकला कच्चा तेल, शेयर में गिरावट की आशंका है

5- HPCL (Red)

$118 के पार निकला कच्चा तेल, शेयर में गिरावट की आशंका है

6- TATA MOTORS (Green)

चीन ने यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की अवधि घटाई

7- TATA MOTORS DVR (Green)

चीन ने यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की अवधि घटाई

8- PERSISTENT SYSTEMS (Red)

US में मंदी की आशंका से IT शेयरों पर दबाव की आशंका है

9- MIND TREE (Red)

US में मंदी की आशंका से IT शेयरों पर दबाव की आशंका है

10- TECH MAHINDRA (Red)

US में मंदी की आशंका से IT शेयरों पर दबाव की आशंका है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।